Ticker

6/recent/ticker-posts

हड़ताल के समर्थन में खुलकर सामने आया सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब

मोहम्मद सईद

भोपाल 27 नवंबर। जनसंपर्क विभाग में जारी पूर्ण कलम बंदी और शासन द्वारा जनसंपर्क कमिश्नर के राज्य प्रशासनिक अधिकारी की जनसंपर्क में नियुक्ति के आदेश के खिलाफ तेज होते विरोध के बीच सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब ने अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्थन में आधिकारिक बयान जारी किया है।सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गुर्जर और नेशनल कोऑर्डिनेटर राजेश भाटिया द्वारा संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा गया है, कि विभाग पर अचानक थोपे गए बाहरी व्यक्ति के आदेश ने विभाग का प्रशासनिक संतुलन तोड़ा है और अनेक वर्षों से विभागीय संरचना के अनुसार चल रहे फील्ड-लेवल वर्कफ़्लो को बाधित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनसंपर्क विभाग राज्य का मुख्य कम्युनिकेशन इंजन है, इसलिए इस विभाग की संरचना, स्थिरता और पारदर्शी कार्यप्रणाली अनिवार्य है।

उनकी मांगें वाजिब हैं 

प्रदेश अध्यक्ष श्री गुर्जर और नेशनल कोऑर्डिनेटर श्री भाटिया ने कहा कि सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि सरकार जल्द समाधान नहीं निकालती है, तो इसका सीधा प्रभाव मुख्यमंत्री और शासन के समाचारों और उनकी पब्लिक इमेज पर पड़ेगा। विभाग का ठप होना यानी मध्य प्रदेश सरकार की सूचना व्यवस्था का ठप होना है। सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब ने आंदोलनरत कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ एकजुटता जताते हुए कहा कि उनकी मांगें वाजिब हैं और सरकार को तत्काल संवाद स्थापित कर सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए, ताकि संचार/सूचना व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हो सके।



Post a Comment

0 Comments