Ticker

6/recent/ticker-posts

अब 16 नहीं, 12 किलोमीटर चलेंगे ट्रैक मेंटेनर

मोहम्मद सईद

शहडोल 26 नवंबर। रेल पटरियों की पेट्रोलिंग करने वाले ट्रैक मेंटेनर अभी 16 किलोमीटर की पेट्रोलिंग करते थे, लेकिन अब उन्हें 12 किलोमीटर की ही पेट्रोलिंग करनी पड़ेगी। रेलवे की मान्यता प्राप्त यूनियन रेलवे मजदूर कांग्रेस के प्रयासों से यह संभव हो पाया है। मंडल कार्मिक विभाग बिलासपुर ने 25 नवंबर को लिखकर मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के समन्वयक विजय अग्निहोत्री को अवगत कराया है, कि मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के पीएनएम एजेंडा 10 ए की मांग पर 28 व 29 अगस्त को मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर राजमल खोईवाल की उपस्थिति में निर्णय के अनुसार बिलासपुर मंडल में ट्रैक मेंटेनर के नाइट पेट्रोलिंग बीट 16 से 12 किलोमीटर 01 नवंबर 2025 से लागू कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष व सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव ने "खबरें अभी तक" को बताया कि मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ने ट्रैक मेंटेनर की हर समस्या को निराकरण करने में हमेशा गंभीरता से संघर्ष करते हुए हक दिलाया है। ट्रैक मेंटेनर की सबसे बड़ी समस्या नाइट पेट्रोलिंग बीट 16 किलोमीटर थी। इससे काफी दिक्कत व ट्रैक मेंटेनर साथियों के जीवन पर काम के दबाव में खतरा बना रहता था।

पीएनएम की बैठक में रखी थी मांग

श्री राव ने बताया कि मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ने डीआरएम बिलासपुर से मुलाकात व पीएनएम बैठक में पेट्रोलिंग बीट 16 से 12 किलो मीटर करने की मांग जोरदार तर्को से उठाई। पीएनएम बैठक मुद्दा क्रमांक 10 ए पर निर्णय करने हेतु 21 अगस्त को मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर की अध्यक्षता में वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वयक बिलासपुर व मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक विजय अग्निहोत्री की मौजूदगी में विशेष बैठक हुई। इस बैठक में मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की मांग को मानते हुए रेल प्रशासन ने 01 नवंबर से ट्रैक मेंटेनर के पेट्रोलिंग बीट 16 से 12 किलोमीटर करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। श्री राव ने बताया कि बिलासपुर जोन की एकलौती मान्यता प्राप्त संगठन मजदूर कांग्रेस सभी ट्रैक मेंटेनर साथियों के हर हक की लड़ाई पूरी इमानदारी से लड़ रही है। पूर्व में भी ट्रैक मेंटेनर साथियों को साईकिल एलाउंस दिलाया और साइकिल एलाउंस में टी ए की समस्या को हल कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments