मोहम्मद सईद
शहडोल 26 नवंबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कमलानगर से सूर्य नमस्कार परिसर (जयस्तंभ) तक यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। यूनिटी मार्च में सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह भी शामिल हुईं। देश भक्ति पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ यूनिटी मार्च का समापन हुआ। मेरा युवा भारत शहडोल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर देशभर में आयोजित किए जा रहे यूनिटी मार्च श्रंृखला के तहत सोमवार को कमलानगर शहडोल से सूर्यनमस्कार परिसर जयस्तंभ तक भव्य एकता पदयात्रा निकाली गई। लगभग 5 किलोमीटर लंबी यह यूनिटी मार्च सूर्यनमस्कार परिसर (जयस्तंभ) शहडोल में पदयात्रा संपन्न हुई। कार्यक्रम में सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। सरदार पटेल अमर रहें, भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे जोशीले नारों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं, समाजिक संगठनों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक मार्च में भाग लिया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती पर प्रदेशभर में एकता के संदेश को जन-जन तक पहुचाने के उद्देश्य से यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 500 से अधिक रियासतों का एकीकरण सरदार पटेल की अद्भुत सूझबूझ और राष्ट्रनिष्ठा का अप्रतिम उदाहरण है। महात्मा गांधी के एक भारत के स्वप्न को साकार करने का श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है। उन्होंने युवा पीढी से आह्नान किया कि वे लौह पुरूष के जीवन मूल्यों और राष्ट्रनिष्ठ आदर्शों का अनुसरण कर भारत को सशक्त और समृद्धि के पथ पर आगे बढाए। साथ ही उन्होंने कहा कि शहडोल रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, और अधोसंरचना के क्षेत्र में लगातार नई ऊॅचाइयों की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत फूलमाला एवं बुके द्वारा मनीष चौहान ए.पी.ए ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती अमिता चपरा ने भी युवाओं को सम्बोधित किया। सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह को मेरा युवा भारत शहडोल की ओर से जिला युवा अधिकारी शहडोल श्रीमती कीर्तिका कुहर ने स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन मनीष चौहान ए.पी.ए द्वारा किया गया। मंच का सफल संचालन अमित मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भूपेन्द्र मिश्रा, संतोष लोहानी, अंकुश शर्मा, अमित गुप्ता, रवीन्द्र वर्मा मंच पर उपस्थित रहे। सभी को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ स्वदेशी अपनाने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का भी लयबद्ध गायन हुआ।


0 Comments