Ticker

6/recent/ticker-posts

बिरसा मुंडा जयंती पर सांस्कृतिक और सृजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन

मोहम्मद सईद

शहडोल 15 नवंबर। समीपवर्ती गांव छतवई में स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में महान जननायक और आदिवासी समाज के प्रेरणास्रोत बिरसा मुंडा की जयंती बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान में विविध सांस्कृतिक और सृजनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान भाषण, गीत, वॉल पेंटिंग और नाट्य प्रस्तुतियों जैसी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने बिरसा मुंडा जी के जीवन, उनके संघर्ष और समाज सुधार के संदेशों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में आदिवासी गौरव दिवस की भावना को प्रबल करना और युवा पीढ़ी को उनके योगदान से प्रेरित करना था। पूरे आयोजन ने परिसर में सांस्कृतिक उत्सव का माहौल बना दिया और विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार किया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संचालक डॉ. पंकज जैन ने बिरसा मुंडा जी के जीवन, नेतृत्व और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज सेवा के लिए आगे बढ़ने का संदेश दिया। प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक प्राध्यापक गोपाल प्रसाद मानिकपुरी ने अपने संबोधन में कहा कहा कि बिरसा मुंडा का जीवन भारत की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में राष्ट्र प्रेम और सामाजिक जागरूकता की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टॉफ और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments