Ticker

6/recent/ticker-posts

आग जलाकर टाइगर से बचने की कर रहे कोशिश

मोहम्मद सईद

शहडोल 9 नवंबर। आबादी वाले क्षेत्र में टाइगर की दस्तक ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। पिछले लगभग 10-12 दिन से दो टाइगर आबादी वाले क्षेत्र में आवा-जाही कर रहे हैं, जिसे लेकर ग्रामीण बेहद सहमें हुए हैं। इन टाइगरों की किसी अनहोनी से बचने के लिए अब आग जलाकर धुआं किया जा रहा है। आबादी वाले क्षेत्र में टाइगरों की यह दस्तक उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे गांव पनपथा के सरईया टोला में बनी हुई है। रिहायशी क्षेत्र में टाइगरों की निरंतर आवाजाही को देखते हुए वन विभाग की टीम इस क्षेत्र में सक्रिय है। टीम गांव और उसके आसपास आग जलाकर टाइगर की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है।

शाम से घरों में दुबक जाते हैं ग्रामीण

वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को सावधानी बरतने और बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है। साथ ही उन्हें यह भी कहा जा रहा है, कि वह रात्रि में अपने घरों से बिल्कुल भी बाहर न निकलें। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि टाइगरों की लगातार मौजूदगी से वे भयभीत हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि शीघ्र कार्रवाई कर इन दोनों टाइगर को रिहायशी क्षेत्र से जंगल की ओर हांक दिया जाए, ताकि गांव में सुरक्षा का माहौल लौट सके। यहां यह भी उल्लेखनीय है, कि कुछ दिन पूर्व टाइगर ने पनपथा गांव के निवासी गेंदिया सिंह के घर पर बंधे एक मवेशी पर हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया था और एक अन्य मवेशी को घायल कर दिया। इसके बाद से ये ही दोनों टाइगर गांव के आसपास ही डटे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments