मोहम्मद सईद
शहडोल 9 नवंबर। यहां के नशेड़ी युवाओं में स्मैक का नशा भी शामिल हो गया है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब पुलिस को ऐसी सूचना मिली कि एक युवक रीवा की ओर से बस में स्मैक लेकर आ रहा है। शहडोल में पुलिस ने जब इस संदेही युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से मादक पदार्थ स्मैक पुलिस ने बरामद किया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया यह युवक स्मैक को शहडोल में बेचने लेकर आया था। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और युवकों को गिरफ्तार किया है जो शहडोल में नशेड़ियों को स्मैक सप्लाई करते थे
11.50 ग्राम स्मैक बरामद
इस संबंध में कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 08 नवंबर को पुलिस को ऐसी सूचना प्राप्त हुई की रीवा से शहडोल आने वाली बस में इंटू उर्फ राजेन्द्र सेन नामक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर शहडोल आ रहा है। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा रीवा से आने वाली बस की घेराबंदी कर बस से उतरते समय संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई। उसने पुलिस को अपना नाम इंटू उर्फ राजेन्द्र सेन पिता मथुरा प्रसाद सेन उम्र 35 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शहडोल बताया। पुलिस द्वारा जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 11.50 ग्राम अवैध स्मैक एवं 230 रुपए नगद बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक की कीमत 30 हजार रुपए अनुमानित है।
एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर
पुलिस की पूछताछ में आरोपी इंटू ने बताया कि वह स्मैक लाकर शहडोल में बेचता है। जिसके बाद उसके बताए अनुसार कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों रहीम खान पिता नियाज खान, उम्र 29 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शहडोल और पुन्नू उर्फ मुन्नू गर्ग पिता तुलसी दास गर्ग, उम्र 36 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शहडोल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने स्मैक खरीद-बिक्री करना स्वीकार किया। जिसके बाद इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

0 Comments