Ticker

6/recent/ticker-posts

नए वर्ष से अर्बन बैंक के खाताधारी ऑन लाइन कर सकेंगे लेन-देन

मोहम्मद सईद

शहडोल 15 दिसंबर। रेलवे अर्बन बैंक के खाता धारकों के लिए एक राहत भरी खबर यह है, कि नए वर्ष 2026 में 1 जनवरी से अर्बन बैंक के खाताधारी अन्य बैंकों की तरह ऑनलाइन लेन-देन कर सकेंगे। दक्षिण पूर्व, दक्षिण पूर्व मध्य और पूर्व तटीय रेलवे को-ऑपरटिव क्रेडिट सोसाइटीज की बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर की गत दिवस कोलकाता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस निर्णय से खाता धारकों को अब संबंधित शाखा में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अर्बन बैंक के चेयरमैन एसपी सिंह और डॉयरेक्टर आरके यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि बोर्ड ने यह प्रस्ताव पारित किया है कि 1 जनवरी 2026 से मोबाइल ऐप के माध्यम से एफडी-आरडी और सेविंग अकाउंट से जुड़े सभी ऑनलाइन लेन-देन शुरू किए जाएंगे। इससे बैंकिंग सेवाएं पारदर्शी होंगी और शेयर धारक अब घर बैठे मोबाइल से ही लेन-देन कर सकेंगे। 

उन्होंने संयुक्त रूप से यह भी बताया कि शेयर धारकों को लोन नियमों में भी बड़ी राहत मिलेगी। बैठक में लोन रिन्युअल से जुड़े नियमों को और सरल बनाने का निर्णय लिया गया है। अब लोन रिन्युअल के लिए पहले की तुलना में तीन ईएमआई कम होने पर ही पात्रता मिल जाएगी। इसके अलावा जो शेयरधारक 30 ईएमआई तक का लोन लेते हैं, वे अब 12 ईएमआई यानी एक साल बाद ही नया लोन ले सकेंगे। ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन देना आसान होगा। अब ऑनलाइन लोन आवेदन के लिए केवल एक पेज का फॉर्म भरना होगा, जिसे संबंधित इंचार्ज के हस्ताक्षर से स्वीकृति दी जाएगी। शेयर धारक अब अनिवार्य सीएमटीडी राशि के अलावा स्वेच्छा से अतिरिक्त राशि भी कटवा सकेंगे। बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने रेलवे अर्बन बैंक की महिला कर्मचारियों के साथ 8 मार्च 2026 को पुरी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाने का भी निर्णय लिया।


Post a Comment

0 Comments