मोहम्मद सईद
शहडोल 21 दिसंबर। कोयलांचल नगरी धनपुरी को स्वच्छ बनाने की दिशा में नगर पालिका परिषद ने अब एक और कदम बढ़ाया है। धनपुरी नगर की स्वच्छता व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट(एसटीपी) का गत दिवस भूमिपूजन किया गया है। इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के स्थापित हो जाने से धनपुरी के लोगों को विभिन्न तरह के उपयोगों के लिए साफ पानी मिल सकेगा। शासकीय प्राथमिक शाला चीप हाउस के पास धनपुरी में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रविंदर कौर छावड़ा रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद धनपुरी के उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति नारायण जायसवाल, प्रवीण बड़ोलिया, पार्षद् विजय यादव, आनन्द मोहन जायसवाल और नईम खान उपस्थित रहे। भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंचासीन अतिथियों ने कहा कि इस प्लांट के बन जाने के बाद यहां के लोगों को विभिन्न तरह के उपयोगों के लिए साफ पानी उपलब्ध हो सकेगा।
तीन स्थानों पर बनेगा प्लांट
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री पूजा बुनकर ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि धनपुरी नगर के अंदर तीन स्थानों पर प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसमें चीप हाउस, नर्सरी नरगड़ा नाला और बगईहा पुल शामिल हैं। पानी को एकत्र करने के लिए प्लांट में एक बड़ा टैंक बनाया जाएगा। इस टैंक में गंदा पानी एकत्र होगा और फिर विभिन्न तरह की प्रक्रिया के बाद उसे पूरी तरह से साफ किया जाएगा। इस साफ पानी का उपयोग लोग निर्माण कार्यों, सिंचाई के साथ ही अन्य कार्यों के लिए कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार इस प्लांट की स्थापना के लिए राज्य शासन द्वारा टेंडर स्वीकृत कर निर्माण एजेंसी निर्धारित की गई है। भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व पार्षद अरविंद सिंह, कालीचरण चौधरी, कैलाश सोनकर, लक्ष्मण कोल, समाजसेवी कमलेश कोल और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।


0 Comments