मोहम्मद सईद
शहडोल 17 दिसंबर। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 18 दिसंबर गुरुवार से प्रारंभ होने वाले AITE 2026 के फेज I कार्य का बुधवार को ईको सेंटर, ताला में श्री गणेश हुआ। दरअसल कर्नाटक, महाराष्ट्र व उत्तराखंड आदि देश के विभिन्न हिस्सों से आए वालंटियर्स को AITE 2026 अंतर्गत होने वाली फेज I एक्सरसाइज का बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व डॉ. अनुपम सहाय, उप संचालक पी.के. वर्मा सभी एस डी ओ और परिक्षेत्र अधिकारी के साथ ही प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु मास्टर ट्रेनर भी उपस्थित रहे।
आंकलन कार्य की बारीकियों से अवगत कराया
क्षेत्र संचालक डॉ. सहाय ने सभी वालंटियर्स को पूर्ण उत्साह से आंकलन कार्य मे प्रतिभागिता देने हेतु प्रोत्साहित किया एवं एक-एक चिन्ह के महत्व पर प्रकाश डाला। उप संचालक श्री वर्मा ने सभी वालंटियर्स को आंकलन कार्य की बारीकियों से अवगत कराया एवं सही डेटा एकत्रित करने पर ज़ोर दिया। क्लास रूम सेशन के दौरान सभी वालंटियर्स को MSTrIPE Ecology app संचालन भी सिखाया एवं फील्ड ले जाकर डेटा एकत्रित करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने के उपरांत सभी वालंटियर्स को नियत कैम्पों हेतु वाहनों से रवाना किया गया।
ऑनलाइन किया गया चयन
उप संचालक पी.के. वर्मा ने बताया कि वालंटियर्स का चयन ऑनलाइन माध्यम से किया गया है। उन्होंने बताया कि 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से कुल 30 वालंटियर्स चयनित किये गए हैं।उक्त चयनित वालंटियर्स बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत 9 रेंज में अवस्थित विभिन्न कैम्पों में लगातार रहते हुए 18 से 24 दिसंबर तक फेज I सर्वे कार्य मे सहभागिता देंगे एवं वन्य जीव एवं वनों से करीब से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे।

0 Comments