Ticker

6/recent/ticker-posts

टाइगर का दीदार कर अब उसे मोबाइल पर कैद नहीं कर पाएंगे पर्यटक

मोहम्मद सईद

शहडोल 17 दिसंबर। टाइगर रिजर्व में घूमने जाने वाले पर्यटक वन्य प्राणियों खासकर "टाइगर" (बाघ) का दीदार करने पर न सिर्फ उसे अपने मोबाइल फोन पर कैद कर लेते थे, बल्कि कई बार उसकी रील बनाने में भी पीछे नहीं रहते थे। लेकिन पर्यटक अब टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंदर मोबाइल का फोन उपयोग नहीं कर पाएंगे, क्योंकि ऐसा करना प्रतिबंधित कर दिया गया है। शहडोल संभाग अंतर्गत उमरिया जिले में स्थित और देश-विदेश में ख्याति अर्जित कर चुके बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भी पर्यटकों के लिए यह नियम लागू हो गया है। 

तो होगी कार्यवाही

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने "खबरें अभी तक" से चर्चा के दौरान बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंदर मोबाइल फोन के उपयोग पर रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रिसार्ट्स व लाज संचालकों, विभिन्न संगठनों और जिप्सी संगठन से जुड़े लोगों को भी अवगत कराया गया है और उन्हें कहा गया है कि वह पर्यटकों को बता दें कि पर्यटक अपना मोबाइल फोन लेकर ही नहीं जाएं। डिप्टी डायरेक्टर श्री वर्मा ने यह भी बताया कि यदि कोई पर्यटक धोखे से मोबाइल फोन साथ ले भी आए तो उसे फोन को स्विच ऑफ मोड पर रखना ही होगा। यह पूछे जाने पर कि यदि कोई फोन का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाएगी तो उन्होंने बताया कि यदि कोई पर्यटक टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ पर्यटन नियम उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments