मोहम्मद सईद
शहडोल 15 दिसंबर। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की संभाग स्तरीय बैठक गणेश प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में शहडोल संभाग के कोने-कोने से बड़ी संख्या में स्वजातीय लोग शामिल हुए। बैठक में समाज के उत्थान और विकास के लिए कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उसमें मुख्य रूप से मृत्यु भोज प्रथा बंद करने पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही वैवाहिक समारोह को संक्षिप्त और कम खर्चीला किया जाए, अपने परिवार और बच्चों को शिक्षा से जोड़े, समाज को अंध विश्वास, पाखंडवाद और झाड़-फूक से दूर रखे, सामाजिक बुराईयों, नशा और व्यसन से दूर रहें, समाज की उपस्थिति अनुसार संभाग के प्रत्येक गांव मे निचले स्तर पर बैठक आयोजित करें।
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से तय किया गया कि समाज की अगली बैठक आगामी नये वर्ष में जनवरी माह के 25 तारीख को सिंहपुर ग्राम में आयोजित की जाएगी। बैठक में गोवर्धन कुशवाहा, कन्हैया लाल कुशवाहा, रमाशंकर कुशवाहा, रामनिवास कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, तेजबहादुर कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, शिवकुमार कुशवाहा, रामावतार कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, दशरथ कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, बंशीलाल कुशवाहा, कमल कुशवाहा, मीना कुशवाहा, देवेंद्र कुशवाहा, संजय कुशवाहा, कमलभान कुशवाहा, भूषण दास कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, रामसनेही सिंह, अमित कुशवाहा, रामप्रकाश कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, बाबूलाल कुशवाहा राजाराम कुशवाहा, गुरुचरण कुशवाहा, अरविन्द कुमार वर्मा, रामखेलावन कुशवाहा, तीरथ कुशवाहा, अजय कुशवाहा रेवती कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, रमाशंकर कुशवाहा (पप्पू), डंकेश्वर कुशवाहा, अजय कुशवाहा और शशीकांत कुशवाहा उपस्थित थे।


0 Comments