मोहम्मद सईद
शहडोल 23 दिसंबर। घर में आए मेहमानों को दावत में लजीज भोजन खिलाने कि आस में कुछ लोगों ने चीतल को पहले चारों तरफ से घेर लिया और फिर उसका शिकार कर लिया। लेकिन यह लोग जब तक शिकार की दावत का मजा ले पाते, उसके पहले ही वन विभाग की टीम ने दबिश देकर इन्हें दबोच लिया। यह पूरा मामला शहडोल संभाग अंतर्गत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र पनपथा बफर का है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र पनपथा बफर की खुसरिया बीट के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 191 बड़वाहार के जंगल में मोलई मंगल सिंह और बिहारी सिंह ने चीतलों के झुंड पर कुत्तों से हाका लगवाया और मादा चीतल को कुत्तों से कटवा कर जमीन में नीचे गिराया गया। जैसे ही घायल चीतल जमीन पर गिरा उसे इन लोगों डंडे से मार-मार कर चीतल को पूरी तरह से मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद इन दोनों ने चीतल के मांस को अन्य चार व्यक्तियों को भी बांट दिया।
रिश्तेदारों के साथ मिलकर उड़ाई दावत
जानकारी के अनुसार इस मामले के एक आरोपी मोलई शीतल के मांस को लेकर घर पहुंचा और घर पर आए रिश्तेदारों को दावत के रूप में चीतल का मांस परोसा। दावत उड़ाने वाले मेहमानों के नाम रामदास सिंह और शिव प्रसाद सिंह निवासी हिड़वाह जिला शहडोल है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि चारों आरोपियों को 22 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से तीन किलो कच्चा मांस बरामद किया गया है। आरोपियों के पास से एक नग कुल्हाड़ी भी जब्त की गई है।


0 Comments