मोहम्मद सईद
शहडोल 27 दिसंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने नागपुर मंडल के अंतर्गत नैनपुर स्टेशन एवं गोंदिया–नैनपुर रेलखंड का व्यापक निरीक्षण किया। महाप्रबंधक श्री प्रकाश ने नैनपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, सूचना प्रणाली, नव निर्मित स्टॉफ रनिंग रुम, सिग्नल एवं कम्युनिकेशन रूम, कैरिज और वैगन रुम सहित उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित एवं सुविधा जनक वातावरण उपलब्ध कराने पर जोर दिया। साथ ही, कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
इससे पूर्व महाप्रबंधक श्री प्रकाश ने गोंदिया–नैनपुर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक की स्थिति, सिग्नल एवं टेली कम्युनिकेशन प्रणाली, ओएचई (विद्युतीकरण), संरक्षा उपकरणों तथा समग्र रेल परिचालन व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने संरक्षा मानकों के कड़ाई से अनुपालन तथा निर्बाध एवं सुचारु रेल परिचालन सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। नैनपुर के जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनसे सुझाव प्राप्त होने पर महाप्रबंधक श्री प्रकाश ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सुरक्षित, समयबद्ध व विश्वसनीय रेल सेवाएं प्रदान करने के लिए अवसंरचना के उन्नयन एवं सतत निगरानी अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक नागपुर दीपक कुमार गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं नैनपुर के जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

0 Comments