Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस ने सिर्फ आजादी की ही लड़ाई नहीं लड़ी, बल्कि देश के नवनिर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई-अजय अवस्थी

मोहम्मद सईद

शहडोल 28 दिसंबर। जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के अध्यक्ष अजय अवस्थी के नेतृत्व मे जिला कांग्रेस द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 141वां स्थापना दिवस रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष अजय अवस्थी ने ध्वजारोहण कर महात्मा गाँधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर धूप दीप प्रज्वलित किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय अवस्थी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस देश की सबसे महत्वपूर्ण पार्टी है, जिसके नेतृत्व में स्वाधीनता संग्राम की लड़ाई लड़कर ब्रितानी हुकूमत से देश को आज़ादी मिली। उन्होंने कहा कि यूं तो कांग्रेस के इतिहास में एक से एक बढ़कर महत्वपूर्ण तिथियां हैं, पर 28 दिसंबर का विशेष महत्व है। 1885 में इसी 28 दिसंबर को थियोसोफिकल सोसाइटी के प्रमुख सदस्य रहे सेवानिवृत अंग्रेज अधिकारी एलेन ओक्टोवियन एओ ह्यूम की पहल पर बम्बई के गोकुलदास संस्कृत कॉलेज मैदान में कांग्रेस की स्थापना हुई थी, जिसमें दादा भाई नौरोजी और दिनेश वाचा समेत कुल 72 संस्थापक सदस्य उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष श्री अवस्थी ने कहा कि 19 वीं सदी के आखिर में अपनी स्थापना के शुरुआत से लेकर मध्य 20वीं सदी में कांग्रेस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में, अपने 1.5 करोड़ से अधिक सदस्यों और 7 करोड़ से अधिक प्रतिभागियों के साथ, ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ आजादी की लड़ाई लड़ी और 15 अगस्त, 1947 को देश को अंग्रेजों से मुक्ति दिलाई। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में ब्रितानी हुकूमत के खिलाफ लड़ी गई कांग्रेस की लड़ाई, विश्व इतिहास के स्वाधीनता आंदोलनों में अलग महत्व रखती है। कांग्रेस ने सिर्फ आजादी की लड़ाई ही नहीं लड़ी, बल्कि आजादी के बाद देश के नवनिर्माण में ऐतिहासिक भूमिका अदा की।

कांग्रेस ने मजबूत देश बना कर दिखाया

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नीरज द्विवेदी व आजाद बहादुर सिंह और कुलदीप निगम ने कहा कि जिस देश की बागडोर अंग्रेजों ने लूट-खसोट कर कांग्रेस को सौंपी थी और 1947 में जहां देश में सुई तक नही बनती थी, देश के मात्र पचास गाँवों में बिजली थी, किसी गाँव में नल नहीं थे। पूरे देश में मात्र दस बाँध थे। ऐसे बदहाल देश में कांग्रेस ने देखते ही देखते कुछ ही दशकों में विश्व की सबसे बड़ी ताक़त वाली सैन्य शक्ति तैयार कर दी। हज़ारों विमान, हज़ारों टैंक, अनगिनत फैक्टरियां खड़ी करने के साथ लाखों गाँवों में बिजली, सैकड़ों बाँध, लाखों किलोमीटर सड़कों का निर्माण, परमाणु बम, हर हाथ में फ़ोन और हर घर में मोटर साइकिल वाला मजबूत देश बना कर दिखा दिया।

यह भी रहे उपस्थित

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्र तिवारी, जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला, पूर्व पार्षद प्रभात पाण्डेय, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष प्रीतेश द्विवेदी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, पार्षद हीरालाल प्रजापति, विष्णू प्रताप सिंह, रामनरेश तिवारी, प्रीतमदास सोनी और दलप्रताप सिंह साहित्य कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Post a Comment

0 Comments