Ticker

6/recent/ticker-posts

बिस्तर में आराम करता रहा टाइगर, लोग दीदार के लिए करते रहे प्रयास

मोहम्मद सईद

शहडोल 29 दिसंबर। जंगल के राजा (टाइगर) को अभी तक आपने जंगल में और सड़कों पर विचरण करते हुए देखा और सुना होगा। लेकिन सोमवार को जंगल का राजा(टाइगर) एक घर में बिछे बिस्तर में दिन भर आराम करता हुआ नजर आया। घर में घुसकर बिस्तर में आराम कर रहे टाइगर का नजारा लोगों के लिए कौतूहल और चर्चा का विषय बना रहा। देर शाम इस टाइगर को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू कर लिया गया। टाइगर के इस तरह बिस्तर में बैठकर आराम करने का वीडियो भी लोगों ने बनाया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। यह पूरा घटना क्रम बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के परिक्षेत्र पनपथा बफर अंतर्गत ग्राम छोटी बेल्दी में सोमवार सुबह लोगों ने देखा कि एक टाइगर गांव के आसपास विचरण कर रहा है। टाइगर को देख लोगों का हुजूम भी एकत्र हो गया। ऐसा बताया गया है, कि यहां इस टाइगर ने एक मवेशी का शिकार करने के साथ ही एक ग्रामीण को भी हमला कर घायल कर दिया। कुछ देर बाद यह टाइगर घूमते-घूमते ग्राम छोटी बेल्दी के दुर्गा प्रसाद द्विवेदी के घर के अंदर चला गया और वहां बिछे बिस्तर में आराम करने लगा। राहत की बात यह थी कि टाइगर ने जिस वक्त घर के अंदर प्रवेश किया, उस समय दुर्गा प्रसाद द्विवेदी घर में नहीं थे। श्री द्विवेदी गांव के पुजारी हैं और वे अकेले ही अपने घर में रहते हैं। 

बताया जा रहा है, कि टाइगर ने सुबह लगभग 11 बजे घर के अंदर प्रवेश किया और देर शाम तक वह यहां जमा रहा। इस बीच लोगों का भारी हुजूम घर के आसपास एकत्र हो गया। लोग टाइगर का दीदार करने का हर जतन करते रहे। कुछ लोगों ने इसमें कामयाबी भी पाई और इस टाइगर का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल है। घर में डेरा डाले टाइगर की सूचना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को भी दी गई। जिसके बाद टाइगर रिजर्व के अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने उसके रेस्क्यू करने की तैयारी शुरू की। देर शाम इसका रेस्क्यू भी कर लिया गया।

बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के क्षेत्र संचालक डॉ अनुपम सहाय ने बताया कि आज सुबह ग्राम छोटी बेल्दी में बाघ के विचरण की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर परिक्षेत्र पनपथा एवं पतौर का वन अमला लगातार निगरानी कर रहा था। उन्होंने बताया कि ग्राम छोटी बेल्दी के दुर्गा प्रसाद द्विवेदी के घर पर घुसे बाघ का वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी बांधवगढ टाइगर रिजर्व एवं टीम द्वारा सुरक्षित एवं सफल रेस्क्यू कर लिया गया है। रेस्क्यू के दौरान उप वन मंडल अधिकारी पनपथा, उप वन मंडल अधिकारी ताला, परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा बफर, परिक्षेत्र अधिकारी ताला, परिक्षेत्र अधिकारी पतौर, परिक्षेत्र अधिकारी पर्यटन, परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा कोर, नायब तहसीलदार मानपुर, थाना प्रभारी इंदवार,टीपीएफ दल के साथ ही वन एवं पुलिस बल उपस्थित रहा। बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए बाघ को वरिष्ठ अधिकारियों एवं वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारियों की सतत निगरानी में बांधवगढ टाईगर रिजर्व के बहेरहा इनक्लोजर में रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू किए गए बाघ की आयु लगभग 3 वर्ष है।

Post a Comment

0 Comments