Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए यशवर्धन का चयन

मोहम्मद सईद

शहडोल 31 दिसंबर। शहडोल के एक और खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सहायक संचालक खेल व एन आई एस फुटबॉल कोच रईस अहमद ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन  स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 69 वीं राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल 17 वर्ष आयु वर्ग बालक‌ प्रतियोगिता पानीपत (हरियाणा) में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए गुड शेफर्ड कॉन्वेंट स्कूल शहडोल के कक्षा 8 वीं के छात्र यशवर्धन भंडारी पिता कमलेश सिंह भंडारी का चयन किया गया है। जबकि अतिरिक्त के रूप में विकास कोल पिता कमलेश कोल कक्षा 11वीं का चयन किया गया है। इन खिलाड़ियों के कोच इंद्रजीत रेलवे फुटबॉल मैदान शहडोल हैं। 

प्री नेशनल कोचिंग कैंप 5 से

सहायक संचालक श्री अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मध्य प्रदेश टीम का प्री नेशनल कोचिंग कैंप 5 जनवरी से 9 जनवरी तक जिला शिक्षा अधिकारी खंडवा द्वारा कराया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों एवं कोच को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल संभाग शहडोल उमेश कुमार धुर्वे, सहायक संचालक खेल, एन आई एस फुटबॉल कोच रईस अहमद द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया एवं उत्कृष्ट  खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों और कोच को सहायक संचालक आर के मंगलानी व अरुण कुमार और स्कूल के प्राचार्य ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है, कि शालेय राज्य स्तरीय फुटबॉल 17 वर्ष बालक प्रतियोगिता 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर को (खंडवा) खालवा में आयोजित की गई थी, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाड़ियों का चयन किया गया है।


Post a Comment

0 Comments