मोहम्मद सईद
शहडोल 24 जनवरी। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा नगर पालिका परिषद शहडोल के वार्ड क्रमांक 27 में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र को सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व) के अंतर्गत आवश्यक सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर आयोजित सादे एवं गरिमामय कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्र को बच्चों एवं कार्यकर्ताओं की सुविधा हेतु छः नग कुर्सी, एक टेबल, एक रैक तथा शुद्ध पेयजल के लिए एक आरओ पानी फिल्टर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान बैंक अधिकारियों ने आंगनवाड़ी केंद्र को भविष्य में एक स्मार्ट टीवी तथा बच्चों को ड्रेस उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया, जिससे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में मदद मिल सके।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं युवा उद्यमी मनोज गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सीएसआर के तहत किए जा रहे ऐसे सामाजिक कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों के प्रारंभिक विकास की नींव होते हैं और यहां मूलभूत सुविधाओं का होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक शहडोल के रीजनल मैनेजर राजकुमार मंडल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एसबीआई लोगों के हितार्थ अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन में हमेशा आगे रहता हैं। उन्होंने कहा कि एसबीआई आगे भी सहयोग करेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी आनंद अग्रवाल एवं सहायक संचालक जयंत सिंह ने एसबीआई के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
कार्यक्रम को एसएमई ब्रांच के चीफ मैनेजर बाल गोविंद साव, आरबीओ के चीफ मैनेजर बॉबी मिंज, एसबीआई मेन ब्रांच के चीफ मैनेजर धीरज कुमार, सहायक प्रबंधक हर्षवर्धन मुठे और प्रबंधक आरबीओ भीषम सिंह ने भी संबोधित किया। बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती देवी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा उद्यमी योगेश गुप्ता ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन सनत त्रिपाठी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाश गुप्ता, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक वर्षा पांडे, हरीशंकर वर्मा, शशांक त्रिपाठी, अभिषेक सोंधिया और सहायिका कलावती वर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।



0 Comments