Ticker

6/recent/ticker-posts

लालपुर हवाई अड्डा को विकसित कर शहडोल संभाग को वायुमार्ग से जोड़ा जाए

मोहम्मद सईद

शहडोल 9 जनवरी। इंटरनेशनल समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब की शहडोल इकाई द्वारा शहडोल को वायुमार्ग से जोडऩे संबंधी मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को सौंपा है। रोटरी क्लब द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शहडोल को वायुमार्ग से जोडऩे की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में शामिल है। इसके लिए शहडोल का लालपुर अवाई अड्डा उचित स्थान है, इसके विकास के लिए आपका ध्यानाकर्षण अपेक्षित हेै। ज्ञापन में यह भी कहा गया है, कि केंद्र सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान योजना में शहडोल को शामिल किया है। इसके लिए राज्य सरकार को एयरपोर्ट बनाने के लिए कहा गया है। इस सिलसिले में विमानन विभाग के पत्राचार का जवाब देते हुए आपके द्वारा जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजा गया है। स्थानीय नागरिकों की भी मांग है, कि इस काम में तेजी लाते हुए एयरपोर्ट का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए, जिससे संभागीय मुख्यालय को एयर कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध हो सके। 

इन्होंने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपते समय रोटरी 3261 सहायक प्रांतपाल विजय दुबे, रोटरी क्लब के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, अजय बिजरा, वाजिद अली, गोपाल शर्मा, विनोद प्रधान, मनीष केजरीवाल और ऋतुराज गुप्ता मौजद रहे।

Post a Comment

2 Comments

  1. रोटरी क्लब के इस मांग का मैं पुरज़ोर से समर्थन करता हूँ !
    इस क़दम से इस आदिवासी अंचल का चहुँओर विकास और आगे बढ़ेगा !!
    - समर्पित रोटेरियन एवं सीनियर जॉइंट डायरेक्टर , स्वास्थ्य सेवायें , मध्य प्रदेश स्वास्थ्य सेवायें ( rtd )

    ReplyDelete
  2. Dr Umesh Namdev ,
    Shahdol ( MP )

    ReplyDelete