Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण 12 से, ऑनलाइन करना होगा पंजीयन



मोहम्मद सईद

शहडोल 6 मई। खेलों का माहौल तैयार करने और खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए शहडोल जिले में क्लस्टर स्तर पर खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शहडोल मुख्यालय में 15 स्थानों पर और विकासखंड मुख्यालय में 2-2 खेलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे। ग्रीष्मकालीन खेलों के प्रशिक्षण की शुरूआत 12 मई से होगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रमों में खिलाड़ियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था रहेगी, साथ ही खेल मैदानों की साफ-सफाई, पेयजल और पैरामेडिकल स्टॉफ के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था की जाएगी। 
यह निर्देश कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले  30 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

अधिक से अधिक ग्रामीण खेल प्रतिभाएं ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण में सहभागी बन सकें इसके लिए एप्प बनाकर लिंक के माध्यम से पंजीयन की व्यवस्था की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 पालियों में प्रातः 06 से 08 बजे तक तथा सायं 05ः30 से 07ः30 बजे तक  आयोजित होगा। ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को देश भक्ति एंव खेलों से संबंधित फिल्म भी दिखाई जाएंगी। प्रशिक्षण के दौरान टैलेन्ट सर्च हेतु परस्पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।  खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीयन http://myyouthmp.in/summercamp/registration.php  पर करना अनिवार्य होगा। 
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व  प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक दीवान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरेन्द्र सिंह धुर्वे और
सहायक संचालक खेल रईस अहमद सहित जिले के समस्त खेल संघों के संचालक एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments