
मोहम्मद सईद
शहडोल, 6 मई। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के हाई स्कूल और हायर सेकेन्ड्री के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। शहडोल जिले का हायर सेकेन्ड्री का परीक्षा परिणाम 83.63 प्रतिशत व हाई स्कूल का परिणाम 83.72 प्रतिशत रहा। ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम पटेल नगर शहडोल की दो छात्राओं ने हायर सेकेंडरी की मेरिट सूची में स्थान बनाकर पूरे प्रदेश में डंका बजाया है। दोनों ही छात्राओं ने यह उपलब्धि कला संकाय में हासिल की है।
घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम पटेल नगर शहडोल की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी हीना देवी पिता भम्मू बंजारा ने कला समूह में 500 में 488 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह ज्ञानोदय स्कूल की ही एक अन्य छात्रा कुमारी सौम्या तिवारी पिता शैलेश तिवारी ने भी कला संकाय में 500 में से 482 अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 8वां स्थान हासिल किया है। ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम पटेल नगर में जैसे ही यह खबर आई कि उनके स्कूल की दो छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट में स्थान बनाया है, स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। मेरिट में आने वाली दोनों छात्राएं कुमारी हीना देवी और कुमारी सौम्या तिवारी जब अपने परिजनों के साथ स्कूल पहुंची तो ज्ञानोदय स्कूल के संचालक अजय सिंह, प्राचार्य श्रीमती रेखा सिंह और स्कूल के स्टॉफ ने दोनों छात्राओं का फूल मालाओं और मिठाई खिला कर आत्मीय स्वागत किया। मेहनत सफल होने पर दोनों छात्राओं के चेहरे पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी।
पढ़ाई के लिए गांव छोड़ शहर पहुंची
मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी हीना देवी ने बताया कि वह राजेंद्रग्राम के पास स्थित छोटे से गांव लीला टोला की रहने वाली है और उनके पिता शिक्षक हैं। हीना ने बताया कि गांव में पढ़ाई की बेहतर सुविधा न होने के कारण उन्होंने शहडोल आने का फैसला किया और अपने भाई के साथ एक किराए का मकान लेकर रहने लगीं। चार भाई बहनों में सबसे छोटी हीना ने बताया कि वह रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई किया करती थीं। उन्होंने बताया कि उसे पूरी उम्मीद थी कि वह मेरिट में जरूर आएगी। हीना का कहना है कि ग्रेजुएशन करने के बाद सर्विस परीक्षा (यूपीएससी) में जाना उसका लक्ष्य है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने परिवार जनों के साथ ही स्कूल के शिक्षकों और स्कूल के प्रबंधन को दिया और कहा कि सभी ने उसे बहुत प्रोत्साहित किया है।
अब सिविल सर्विस है लक्ष्य
मेरिट में आने वाली कुमारी सौम्या तिवारी यहां सोहागपुर में अपनी बुआ के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही हैं। दो बहनों में छोटी सौम्या के पिता एक मार्केटिंग कंपनी में कार्य करते हैं। सौम्या ने बताया कि उन्होंने 10 से 12 घंटे रोजाना पढ़ाई की है। सौम्या का कहना है कि उसने जिस तरह से मेहनत की थी उसे पूरी उम्मीद थी कि वह 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर आएगी, लेकिन इतना ज्यादा होगा इसकी तो उसे भी उम्मीद नहीं थी। सौम्या का कहना है कि ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद सिविल सर्विस (यूपीएससी) उसका मुख्य लक्ष्य है।
अपनी इस सफलता का श्रेय उसने अपनी बुआ, भाई, स्कूल के शिक्षक और स्कूल के प्रबंधन को दिया है। उसका कहना है कि इस उपलब्धि के लिए इन सभी ने उसे बहुत प्रोत्साहित किया।
सभी के लिए गौरव के क्षण
ज्ञानोदय स्कूल के संचालक अजय सिंह और प्राचार्य श्रीमती रेखा सिंह ने स्कूल की दो छात्राओं की इस उपलब्धि पर कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उनके स्कूल की दो छात्राओं ने मेरिट में स्थान बनाया है। संचालक अजय सिंह ने कहा कि उन्हें इस तरह के परिणाम की पूरी उम्मीद थी क्योंकि दोनों छात्राओं का ट्रैक रिकॉर्ड पढ़ाई में बहुत बेहतर है। उन्होंने यह भी कहा कि इन छात्राओं ने परिजनों, स्कूल के शिक्षकों और शहडोल जिले को गौरवान्वित किया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ज्ञानोदय स्कूल के छात्र पिछले कई सालों से लगातार इस तरह की उपलब्धि हासिल करते आ रहे हैं।
0 Comments