Ticker

6/recent/ticker-posts

दोगुना करने के लिए जमा कराए थे रुपए, अब ढूंढ रहे हैं कंपनी

 

मोहम्मद सईद

शहडोल 13 मई। फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को लालच देने का काम जोर-जोर से चल रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां रुपए जमा करने पर 5 साल में उसे दोगुना करने का खेल चल रहा था। जब इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत पहुंची तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कंपनी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस फर्जी कंपनी के कर्ताधर्ता फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। यह पूरा मामला अनूपपुर का है। फर्जीवाड़ा करने वाली इस कंपनी का नाम B.N.G ग्लोबल इण्डिया लिमिटेड है। कोतमा पुलिस ने इस कंपनी के अनूपपुर शाखा के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। कोतमा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी ओम प्रकाश महरा निवासी जमगांव सेमरिहा ने थाने में शिकायत की थी कि ग्राम जमगांव सेमरिहा निवासी मिहीलाल महरा वर्ष 2013 में यह कह कर 71 हजार रूपए BNG ग्लोवल इण्डिया लिमिटेड शाखा अनूपपुर में जमा कराया था कि, जमा राशि पाँच वर्ष में दो गुना हो जाएगी। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि BNG ग्लोबल इण्डिया कम्पनी के मिहीलाल महरा अन्य कई और लोगों से रुपए लेकर जमा कराया गया है। लेकिन दो गुना होने वाले समय के पूर्ण होने के पहले ही कम्पनी अपनी शाखा को बंद करके भाग गई है। पुलिस ने ओम प्रकाश की रिपोर्ट पर धारा 420 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान यह  पाया गया कि आरोपी मिहीलाल ने गांव के दर्जनों लोगों का पैसा डिपॉजिट BNG ग्लोवल इण्डिया शाखा अनूपपुर में कराया है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य शिकायत कर्ता महेश महरा निवासी बैहा टोला का 60 हजार रूपए डिपॉजिट पैसा न मिल पाने की शिकायत अपराध में संलग्न कर आरोपी मिहीलाल उम्र 42 वर्ष निवासी जमगांव सेमरिहा को 12 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। पुलिस ने बताया कि कम्पनी के मैंनेजर व अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पूर्व में भी दर्ज हुआ है प्रकरण

इस संबंध में कोतमा थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह ने खबरें अभीतक को बताया कि BNG ग्लोवल इण्डिया लिमिटेड की शाखा अनूपपुर में अमरकंटक तिराहे में संचालित थी। थाना प्रभारी श्री सिंह ने यह भी बताया कि 2016 में अनूपपुर कोतवाली में भी इस कंपनी के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि यह कंपनी अभी छत्तीसगढ़ में इसी तरह के कारोबार में जुटी हुई है। थाना प्रभारी श्री सिंह ने यह भी बताया की विवेचना के दौरान लगभग 6 और ऐसे पीड़ित सामने आए हैं, जिनका पैसा इस कंपनी में जमा है। उन्होंने बताया कि कंपनी के मैनेजर और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments