Ticker

6/recent/ticker-posts

जमीन के नीचे से निकले सोने-चांदी के सिक्के, मजदूरों ने चुपचाप बांट लिया

 

मोहम्मद सईद

शहडोल 14 मई। एक व्यक्ति ने अपने घर का निर्माण करने के लिए कुछ मजदूरों को काम पर लगाया। मजदूरों ने मकान निर्माण के लिए जमीन में गड्ढा करना शुरू किया। गड्ढा करने के दौरान वे जब काफी नीचे तक पहुंचे तो उन्हें सोने और चांदी के सिक्के से भरा एक मिट्टी का घड़ा मिला। सोना और चांदी का सिक्का देख मजदूरों का लालच जाग गया। उन्होंने निर्माण करा रहे व्यक्ति को जानकारी नहीं दी और लाखों रुपए के सारे सिक्कों को आपस में बांट लिया। लेकिन बाद में जब इसकी जानकारी मकान निर्माण कराने वाले को हुई तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इन मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सिक्का रखने की बात स्वीकार की। जिसके बाद पुलिस ने उनके पास से सोने व चांदी के सिक्के बरामद कर लिए। मामला गोहपारू थाना क्षेत्र के खाम्हा गांव का है।

एक असंतुष्ट ने खोला राज

गोहपारू पुलिस ने इस संबंध में बताया कि शासकीय शिक्षक पूरन सिंह ने खाम्हा गांव में अपनी खाली पड़ी निजी भूमि पर नए घर का निर्माण कराने के लिए गांव  एक ठेकेदार को इसका ठेका दिया था। ठेकेदार ने कुछ मजदूरों को पिलर के लिए जमीन में गड्ढा खोदने के काम पर लगाया था। मजदूर जब खुदाई कर रहे थे तभी उन्हें एक घड़े में सोने व चांदी के ढेर सारे सिक्के मिले। सभी मजदूरों ने आपसी राय के बाद इन सिक्कों को आपस में बांट लिया और निर्माण करा रहे व्यक्ति को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन इन मजदूरों में एक मजदूर ऐसा भी था जो इस बंटवारे से खुश नहीं था और वह इस बात की चर्चा करने लगा कि उसे कम सिक्के मिले हैं। बस इसी काना-फूसी के बाद सिक्का मिलने की भनक मकान का काम करा रहे पूरन सिंह को लग गई।

घर में रखे थे छुपा कर

शिक्षक पूरन सिंह ने पहले तो इन मजदूरों से सिक्का के संबंध में पूछताछ की लेकिन जब मजदूरों ने साफ इंकार कर दिया तो उसने गोहपारू थाना पहुंच कर पुलिस को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने मजदूर बुद्ध सेन सिंह, रवि सिंह और रामनाथ अगरिया के घर पर दबिश देकर तलाशी ली तो पुलिस को इनके पास से दो सोने के सिक्के और 51 चांदी के सिक्के मिल गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के सामने सिक्कों का वजन कराया तो सोने का सिक्का एक तोला से अधिक और चांदी के एक सिक्के का वजन 11 ग्राम का निकला। पुलिस ने जब इन मजदूरों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कि एक मिट्टी के बर्तन में 80 से अधिक सोना व चांदी के सिक्के उन्हें मिले थे, जिसे उन्होंने आपस में बांट लिया था। पुलिस अब इनसे अन्य सिक्कों को भी बरामद करने में जुटी है। पुलिस ने तीनों मजदूरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Post a Comment

0 Comments