मोहम्मद सईद
शहडोल 15 मई। कुछ युवकों ने सिर्फ अपने निजी खर्च और शौक को पूरा करने के लिए डकैती की घटना को अंजाम दिया था। वह बेखबर थे कि पुलिस उन तक पहुंच नहीं पाएगी, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 03 मोटर सायकिल, 01 देसी कट्टा, 7200 रुपए नगद, 01बेसवाल और 3 हॉकी स्टिक जब्त की है। मामला उमरिया कोतवाली का है। घटना के संबंध में उमरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 मई को सतेन्द्र यादव निवासी गढ़पुरी उमरिया ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 13-14 मई की दरम्यानी रात मैहर से ट्रक में सीमेंट ट्रक लोड करके मंडला जा रहा था। रात करीब 2.30 बजे उमरिया में मणिबाग तिराहा के आगे कूरबाबा के पास पहुंचा तब रोड को जाम करने के लिये रास्ते पर कुछ पत्थर रखे हुए थे, जिसके कारण चालक सतेंद्र ने अपना ट्रक रोक दिया। ट्रक के रुकते ही दोनो गेट की तरफ से 07 अंजान लोग आ गए जिनके हाथ में हॉकी स्टिक-डंडे थे। ये लोग गाली देते हुए बोले कि जितना पैसा रखे हो दे दो नहीं तो जान से मार देंगे। इसके बाद वे मारपीट करने लगे और उनमें से एक ने अपने पास रखा देशी कट्टा दिखाकर बोला कि जल्दी कर नही तो अभी जान से मार दूंगा। सतेंद्र ने डरकर पास में रखे 7200 रूपए उनको दे दिए। इसके बाद किसी को बताया तो जान से मार देंगे कहते हुए यह लोग वहां से चले गए।
देसी कट्टा, बेसबॉल, हॉकी बरामद
सत्येंद्र इसके बाद किसी तरह ट्रक लेकर वहां से निकाला और निगहरी पहुंचकर अपने जीजा राहुल यादव को घटना की जानकारी दी। दूसरे दिन सुबह जीजा के साथ रिपोर्ट करने पहुंचा। फरियादी सतेंद्र की रिपोर्ट पर कोतवाली में धारा 296, 310(2), 190, 126(2) कायम कर विवेचना में लिया गया।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उमरिया कोतवाली पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और फरियादी के बताए अनुसार हुलिया के लोगों की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस ने संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने एक राय होकर अपने निजी खर्च एवं शौक पूरे करने के लिये घटना कारित करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिल, 01 देसी कट्टा, 7200 रुपए नगद, 01 बेसवाल - 03 हॉकी स्टिक जब्त किया है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
उमरिया कोतवाली पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में देवेन्द्र द्विवेदी उम्र 19 साल निवासी खलेसर उमरिया, अभिषेक चौधरी उम्र 21 साल निवासी किरनताल उमरिया, पीयूष सिंह उम्र 20 साल निवासी चपहा कालोनी उमरिया, सुनील प्रजापति उम्र 19 साल निवासी पिपरिया जिला उमरिया, विकाश सिंह उम्र 27 साल निवासी किरनताल जिला उमरिया, आदित्य वर्मा उम्र 20 साल निवासी खलेसर जिला उमरिया और आकाश सिंह उम्र 23 साल निवासी चपहा कालोनी उमरिया हैं।
कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी उनि बालेन्द्र शर्मा, उनि लखन सिंह, सूर्यपाल सिंह, सउनि पीयूष सिंह, संतबहादुर, प्रभाकर सिंह, उमेश सिंह, प्रधान आरक्षक आदर्श प्रताप सिहं, राजेन्द्र सिंह, दिलीप गुप्ता, सतेन्द्र गर्ग, अजय शर्मा, राजकुमार, आरक्षक मनीष, रामचरण, छोटूकुमार, कमोद और रमेश की सराहनीय भूमिका रही।


0 Comments