मोहम्मद सईद
शहडोल 15 मई। जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्र देवलोंद अंतर्गत एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़िता जब रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची तो उसी समय वहां एक सत्ताधारी नेता पहुंच गए। इसके बाद सत्ताधारी नेताजी ऐसा हस्तक्षेप करते हैं, कि बालिका की रिपोर्ट थाने में नहीं लिखी जाती और उसे समझौता करने के लिए मजबूर किया जाता है। पुलिस थाने में पीड़िता के साथ हुए इस सलूक से वह और आहत हो जाती है। इसके बाद पीड़ित बालिका शहडोल मुख्यालय पहुंचकर पुलिस के आला अधिकारियों को न सिर्फ शिकायती पत्र सौंपती है, बल्कि उसके साथ हुए घटनाक्रम की पूरी जानकारी भी देती है। पुलिस के आला अधिकारी के दखल के बाद आखिरकार दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया जाता है। अब ऐसे में देवलोंद थाना के प्रभारी की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान उठ खड़े हुए हैं।
थाना प्रभारी की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान
घटनाक्रम कुछ इस तरह है, कि जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका रात में अपनी छोटी बहन के साथ घर की छत पर सो रही थी। परिवार के अन्य सदस्य भी पास में ही छत पर सो रहे थे। पीड़ित बालिका द्वारा पुलिस अधिकारियों से की गई शिकायत के अनुसार तभी पड़ोस में रहने वाला एक युवक छत में पहुंच जाता है और बालिका का मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म करता है। लेकिन बालिका द्वारा हल्ला मचाने पर समीप छत पर मौजूद परिजन जाग जाते हैं और मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को पकड़ कर उसे बांध देते हैं। पीड़ित बालिका के माता-पिता शादी में गए हुए थे इसलिए उन्हें तत्काल घटना की सूचना दी जाती है और उसके माता-पिता भी आ जाते हैं। इसके बाद आरोपी युवक के परिजनों को भी सूचना दी जाती है। आरोपी युवक के परिजन पहुंचते हैं और युवक के हाथों की रस्सी खोल देते हैं, जिससे वह मौके से भाग खड़ा होता है। पीड़िता द्वारा की गई शिकायत के अनुसार दूसरे दिन वह परिजनों के साथ थाने रिपोर्ट करने पहुंची लेकिन वहां एक रसूखदार आ गया और थाना प्रभारी के सामने पीड़िता पर समझौता करने का दबाव बनाने लगा। जब पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो पीड़िता शहडोल पहुंची और पुलिस अधिकारियों को अपनी व्यथा से अवगत कराई जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया कि छत पर सो रही किशोरी से पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया है। पीड़िता की शिकायत पर पड़ोसी युवक पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिकायत की जांच कराई जाएगी।


0 Comments