मोहम्मद सईद
शहडोल 7 जून। मां की हत्या का उसके बेटे ने 13 साल बाद बदला लेते हुए हत्या के आरोपी को मौत के घाट उतार दिया। बेटे ने इस आरोपी के सिर को पत्थर से कुचलकर बेरहमी से मौत के घाट उतारा। पुलिस ने इस हत्याकांड का महज 10 घंटे में पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का यह मामला उमरिया जिले के थाना पाली अंतर्गत बरा मोहल्ला मंगठार में हुई 45 वर्षीय युवक मनोज पिल्ले का है। पाली पुलिस ने बताया कि 6 जून को सूचना प्राप्त हुई कि बरा मोहल्ला ग्राम सुन्दर दादर रोड के बगल में एक व्यक्ति की रक्त रंजित लाश पड़ी है। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घटना स्थल को सुरक्षित करते हुए बरा मोहल्ला मंगठार में आसपास क लोगों से पूछताछ की तो उक्त शव मनोज पिल्ले उम्र 45 साल निवासी बजरंग मोहल्ला मंगठार थाना पाली पता चला। मृतक के पास एक बडा सा पत्थर मिला जिसमें रक्त के धब्बे लगे हुऐ थे, जिससे प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ कि किसी व्यक्ति द्वारा मृतक के सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गईं है। रिपोर्टं पर धारा 103(1) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
साथ में शराब पी, फिर वारदात को दिया अंजाम
पुलिस ने बताया कि घटना के साक्षी से पूछताछ की गई तथा घटना स्थल पर वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन किया जाकर आरोपियों की पता साजी हेतु मुखबिर तंत्र लगाया गया। पुलिस ने बताया कि उक्त घटना शिवेन्द्र चतुर्वेदी उर्फ लल्लू उम्र 29 वर्ष निवासी लेबर कॉलोनी मंगठार तथा प्रवीण नामदेव उम्र 29 वर्ष निवासी लेबर कॉलोनी मंगठार के द्वारा करने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। दोनो संदेहियो को पुलिस ने जब हिरासत में लेकर बारीकी से पृथक-पृथक से पूछताछ की तो उनके द्वारा जुर्म स्चीकार करते हुए, बताया गया कि शिवेन्द्र चतुर्वेदी की मां कमला चतुर्वेदी की हत्या करीब 13 वर्ष पूर्व मनोज पिल्ले द्वारा घर क अन्दर आग लगा कर जिन्दा जलाकर की गई थी। उसी पुरानी रंजिश को लेकर शिवेन्द्र चतुर्वेदी ने अपने दोस्त प्रवीण नामदेव के साथ मिलकर 05 जून की रात्रि मनोज पिल्ले के साथ बैठकर शराब पी और फिर उसके बाद प्रवीण के साथ मिलकर मनोज पिल्ले के सिर को पत्थर से कूचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लिया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक विजय कुमार सेन, सउनि शशि कुमार द्विवेदी, प्रधान आरक्षक बेयन्त राने, रनवीर, सुखदेव, महेश साहू और महिला आरक्षक तनु द्विवेदी व स्वाती जैन की विशेष भूमिका रही।


0 Comments