मोहम्मद सईद
शहडोल 6 जून। ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए शासन द्वारा राशि आवंटित की जाती है। लेकिन ग्राम पंचायतों के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किए जाने का मामला सामने आता रहता है। ऐसा ही एक मामला जिले के जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गुढ़ा में सामने आया है। गुढ़ा में निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा लाखों रुपए की लागत से नाली का निर्माण कराया गया है। लेकिन यहां पदस्थ चर्चित सचिव हीरा प्रजापति ने ऐसा खेला किया इस नाली के निर्माण का कार्य पूरा होने के 3 महीने में ही घटिया कार्य की कलई खुल गई। इस नाली में जगह-जगह दरार आ गई और क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है, कि घटिया तरीके से निर्माण कराए जाने के कारण उनके ग्राम पंचायत में शासकीय राशि का दुरूपयोग हुआ है। ग्राम पंचायत गुढ़ा के सचिव हीरा प्रजापति के बारे में बताया जा रहा है, कि वह जहां-जहां भी पदस्थ रहा भ्रष्टाचार में डुबकी लगाता रहा है।
जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत ग्राम पंचायत गुढ़ा के तालाब टोला (बगहिया टोला) में धीर शाह के घर से ललन के घर तक 240 मीटर नाली का निर्माण किया जाना था, जिसके लिए 6 लाख 42 हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी। गुढ़ा के ग्रामीणों ने बताया कि धीरशाह के घर से पुलिया तक ही नाली का निर्माण कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कराई गई इस नाली का कार्य फरवरी माह में पूरा हुआ है। लेकिन इस नाली का यह हाल है कि महज 3 महीने में ही ये नाली क्षतिग्रस्त होती नजर आ रही है। इस नाली के ऊपर लगाए गए ढक्कन (दासा) जगह-जगह से टूट गए हैं और क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यह नाली पहली नजर में ही इस बात को इंगित कर रही है कि इसमें मटेरियल कम भ्रष्टाचार का ज्यादा उपयोग हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव हीरा प्रजापति की देख रेख में निर्माण कराई गई इस नाली का लाखों रुपए का भुगतान भी निकाल लिया गया है। नाली की शुरू से ही जो हालत दिखाई दे रही है, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह नाली अगले 6 महीने भी टिक जाए तो गांव के लोगों के लिए भाग्य की बात होगी। गुढ़ा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के अभी और कई कारनामें है जिसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा।
निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी
घटिया तरीके से निर्माण कराई गई इस नाली के संबंध में जब जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुद्रिका सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत गुढ़ा में यदि ऐसा हुआ है, तो यह गलत है। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने यह भी कहा कि इस नाली निर्माण की जांच कराई जाएगी और गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित निर्माण एजेंसी से दोबारा नाली का निर्माण कराया जाएगा।


0 Comments