मोहम्मद सईद
शहडोल 23 अगस्त। रेलवे के अर्बन बैंक के शेयर धारकों के उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अर्बन बैंक के शेयर धारकों को 2 साल का लाभांश मिलने जा रहा है। रेलवे को-ऑपरटिव क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष एसपी सिंह और अर्बन बैंक बिलासपुर के डॉयरेक्टर रामकुमार यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि दक्षिण पूर्व, दक्षिण पूर्व मध्य और पूर्व तटीय रेलवे को-ऑपरटिव क्रेडिट सोसाइटी गार्डनरीच कोलकाता ने अपने शेयर धारकों को 2023-2024 और 2024-2025 के लिए 7.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष लाभांश की घोषणा की। तीनों जोन सहित मेट्रो रेलवे कोलकात्ता के जो रेलवे कर्मी और अधिकारी जो शेयर धारक हैं, उनको इसका लाभ मिलेगा।
1 सितंबर से होगा क्रेडिट
सोसाइटी के अध्यक्ष एस पी सिंह अर्बन बैंक बिलासपुर के डॉयरेक्टर रामकुमार यादव ने बताया कि यह लाभांश शेयर धारक के खाते सोसाइटी के खाते में 01 सितंबर 2025 से क्रेडिट हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे शेयर धारक जो इसे लेना चाहते हैं, वह एक आवेदन के माध्यम से निकाल भी सकते हैं और जो नहीं लेना चाहते उनका लाभांश उनके सी एम टी डी एकाउंट में जमा कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस पर शेयर धारक को 6 प्रतिशत का वार्षिक चक्रवॄद्धि ब्याज मिलता रहेगा।
लाखों कर्मचारी होंगे लाभान्वित
अध्यक्ष श्री सिंह और अर्बन बैंक के डायरेक्टर श्री यादव ने बताया कि इस घोषणा से करीब एक लाख चालीस हजार शेयर धारक लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि लाभांश दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व तट रेलवे एवं कोलकाता मेट्रो रेलवे के रेलवे कर्मचारी-सदस्यों को लाभान्वित करेगा।



0 Comments