Ticker

6/recent/ticker-posts

कबाड़ से भरे पांच ट्रक पकड़ाए, करोड़ों की सामग्री बरामद


मोहम्मद सईद

शहडोल 29 सितंबर। संभाग अंतर्गत अनूपपुर के बहुचर्चित जानू कबाड़ी पर आखिरकार अनूपपुर पुलिस की निगाह पड़ ही गई। अनूपपुर में जानू कबाड़ी के ठीहे में लंबे समय से कबाड़ का धंधा फल फूल रहा था, लेकिन अनूपपुर की पुलिस को जानू कबाड़ी का ठीहा नजर नहीं आ रहा था। लेकिन शनिवार की रात अचानक अनूपपुर पुलिस ने बहुचर्चित ठीहे में दबिश दी तो वहां पुलिस को कबाड़ से भरे पांच ट्रक मिल गए। पुलिस ने यहां से लगभग एक करोड रुपए की सामग्री बरामद की है।अनूपपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान को सूचना मिली कि शहडोल-कोतमा नेशनल हाईवे-43 के किनारे ग्राम पोड़ी के नजदीक मोहम्मद सादिक मंसूरी उर्फ जानू कबाड़ी के सांई धर्मकांटा के पास ट्रकों में बड़ी मात्रा में लोहे का अवैध कबाड़ व्यापार हेतु लोड कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री रहमान के निर्देश पर शनिवार देर रात जब अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने दबिश दी तो ट्रक क्रमांक सी जी 06H सी 8719 के चालक जीवन बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बेलिया थाना अमलाई जिला शहडोल, ट्रक क्रमांक सी जी 31 बी 6872 के चालक रमेश प्रसाद महरा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सेमरिया टोला के पास ग्राम जमगाँव तहसील जैतपुर जिला शहडोल, ट्रक क्रमांक एमपी 65 एच 0179 के चालक दुर्गेश बैगा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अमिलिहा थाना चचाई, ट्रक क्रमांक एमपी MP18 जी ए 2640 के चालक पुष्पराज सिंह मार्को उम्र 35 वर्ष निवासी चांपा थाना सोहागपुर जिला शहडोल एवं ट्रक क्रमांक यू पी 14 ई टी1603 के चालक नोहर सिंह उड़के उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पोड़ी थाना कोतवाली अनूपपुर के द्वारा ट्रकों में लोड अवैध लोहे के कबाड़ के बारे में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। 

चालकों ने पुलिस को यह भी बताया कि ट्रको में लोड लोहे का कबाड़ जानू कबाड़ी उर्फ मोहम्मद सादिक निवासी अनूपपुर का है। कोतवाली पुलिस ने उक्त 05 ट्रक एवं ट्रको में लोड लोहे के पाईप, एंगल, गाटर, लोहे का पुराना कबाड़, चादर, पुरानी साईकिले एवं अन्य कबाड़ कुल कीमत 25 लाख 02 हजार 625 रूपये एवं 05 ट्रक कुल कीमत 76 लाख को बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि कुल कीमत 1 करोड़ 1 लाख 02 हजार 625 रूपये की संपत्ति बरामद कर धारा 35 (1)ड़ बी.एन.एस.एस. /303(2) बी.एन.एस. के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अब देखने वाली बात यह है कि अनूपपुर पुलिस इस चर्चित कबाड़ी के विरुद्ध किस तरह की कार्रवाई करती है।

Post a Comment

0 Comments