मोहम्मद सईद
शहडोल 29 सितंबर। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 69 वीं शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शहडोल संभाग शिक्षा विभाग की टीम ने एक गोल्ड और 6 ब्रांच मेडल हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में शामिल अवंतिका नामदेव ने गोल्ड मेडल लेकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाया है। सहायक संचालक खेल रईस अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 69 वीं शालेय राज्य स्तर प्रतियोगिता 17 वर्ष बालक व बालिका का आयोजन 22 से 26 सितंबर तक ग्वालियर किया गया। इसमें शहडोल संभाग शिक्षा विभाग की टीम ने पहली बार भाग लिया और खिलाड़ियों ने उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए 1 गोल्ड और 6 ब्रांच मेडल हासिल किया।सहायक संचालक खेल श्री अहमद ने बताया कि जिन खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किया है उनमें गोल्ड मेडल अवंतिका नामदेव कक्षा 10वीं ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल शहडोल, ब्रांन्ज मेडल केशव भारद्वाज कक्षा 10वीं, आयुष्मान केसरी कक्षा 10वीं ब्राइटेन इंटरनेशनल स्कूल शहडोल, अजीत पाव कक्षा 10वीं , हरभजन सिंह कक्षा 10वीं ग्रीनवेल्स स्कूल बुढार और अंकिता साहू कक्षा 11वीं ज्ञान निकेतन स्कूल बुढार शामिल हैं।
ईटानगर जाएंगी खेलने
उन्होंने बताया कि गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर अवंतिका नामदेव का मध्य प्रदेश की टीम में चयन किया गया है और वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता (अरुणाचल प्रदेश) इटानगर में अक्टूबर में भाग लेंगी। बॉक्सिंग टीम के मुख्य कोच पीटीआई ब्राइटें इंटरनेशनल स्कूल शहडोल के अंशुमान सिंह, बॉक्सिंग संघ शहडोल सहायक कोच मोनिका केवट, गीतांजलि गुप्ता और चंद्रशेखर थे। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल संभाग शहडोल उमेश कुमार धुर्वे ने गोल्ड मेडलिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर चयनित अवंतिका नामदेव, ब्रांच मेडलिस्ट खिलाड़ी और कोच को बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सहायक संचालक खेल रईस अहमद, संभागीय व्यावसायिक समन्वयक अरुण कुमार कुशवाहा, सहायक संचालक जे पी गुप्ता, सहायक अधीक्षक रवि शुक्ला, चंद्रभान सोंधिया और खिलाड़ियों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

0 Comments