Ticker

6/recent/ticker-posts

मानपुर में गोपिका गरबा महोत्सव की रही धूम

शहडोल 29 सितंबर। उमरिया जिले के मानपुर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर परिषद मानपुर के गोपिका गार्डन(गैस एजेंसी के पास) में गोपिका गरबा महोत्सव 3.0 का भव्य व शानदार शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नगर के प्रशासन, प्रतिष्ठित एवं प्रबुद्ध जनों के साथ आयोजन कर्ताओं द्वारा मां जगदम्बा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मां जगत जननी के समक्ष सभी स्थानीय प्रतिभागी महिलाओं व बहनों द्वारा बंगाली गीत पर अनोखे अंदाज में नृत्य कर आरती वंदन की गई। कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही की गोपिका गरबा उत्सव कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी स्थानीय हैं जिन्हे गरबा कार्यक्रम के चलते अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर मिला। कार्यक्रम को आकर्षक रूप देने के लिए कार्यक्रम की तैयारी में विगत दस दिनों से गोपिका गरबा ग्रुप की टीम द्वारा निरंतर प्रतिभागियों को अनुभवी कलाकारों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जा रहा था। टीवी शो में सर्वाधिक देखने वाला सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में किरदार निभाने वाली बबीता जी के साथ काम करने वाले इंदौर के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर ऋषि जी एवं आर्ची जी द्वारा करीब दस दिनों तक प्रतिभागियों को विशेष तौर पर ट्रेनिंग देकर सक्षम बनाया गया। और रविवार की शाम को भव्यता के साथ सभी प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम स्थल पर शुरुआत में ही सुबह से स्वादिष्ठ व्यंजनों के साथ फल फूल की व्यवस्था कर सैकड़ों देवी स्वरूप कन्याओं को एक साथ बैठा कर कन्या भोजन कराया गया। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जो सुबह से लेकर दोपहर तक निरंतर चलता रहा। गोपिका गरबा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रुप से नगर के जनप्रतिनिधि, प्रतिष्ठित नागरिक, प्रशासनिक अमला, व्यापारी और पत्रकारों के साथ भारी संख्या में दर्शनार्थी उपस्थित रह कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किए। इस सफल व शानदार आयोजन में विशेष तौर पर किरदार निभाने वाले गोपिका गरबा ग्रुप की टीम में पुष्पेंद्र द्विवेदी, राकेश राय, पवन मिश्रा, अनिरुद्ध गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, डॉ रवि गुप्ता, सुनील गुप्ता, अंकुश गुप्ता, डॉ.प्रदीप गुप्ता, डॉ.अजय गुप्ता आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments