मोहम्मद सईद
शहडोल 10 अक्टूबर। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास विभाग मंत्री भारत सरकार,नई दिल्ली शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर जिला अनूपपुर को भारत सरकार के प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना में सम्मिलित किये जाने की मांग की है।विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने अपने पत्र में लिखा है की अनूपपुर जिला मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सीमा में बसा हुआ है। यहाँ आधिकांशतः जन जातीय सामुदाय के लोग निवास कर रहे हैं, इनका मूल कार्य एवं व्यवसाय कृषि कार्य है। लेकिन यहाँ के कृषक गरीब होने के कारण कृषि कार्य को आधुनिक पध्दति से कृषि कार्य नही कर पाते, जिसके कारण इन्हे पर्याप्त मात्रा में कृषि से उत्पादन नही कर पाने से लाभ नही मिल पाता है और यहाँ के कृषक दिनो दिन आर्थिक रुप से कमजोर होते जा रहे है। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि जिस कारण से इन्हे अन्य प्रांतो के कृषको के भांति शासन की कृषि उपकरण, उपमिशन योजना, कृषि यंत्र सबसिडि योजना के तहत कृषको ट्रैक्टर, पावर टिलर, सीड ड्रिल, स्प्रेयर, डिस्क हल, नैपसैक स्प्रेयर, फसल कटाई की मशीन, उन्नत तकनीकी, कृषि क्षेत्र में आधुनिक कृषि तकनीकी, कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना का लाभ, फार्म मशीनरी बैंक के माध्यम से प्रोत्साहित करने, उच्च उपज वाले बीज और जैव प्रौद्योगिकी सटीक खेती जिसमें जीपीएस और सेन्सर जैसे तकनीक का उपयोग, उन्नत जल और पोषक तत्व प्रबंधन, एकीकृत कीट प्रबंधन, डिजीटल तकनीकी, वर्टिकल फार्मिंग हाइड्रोपोनिक्स एवं कृषको के बच्चे गरीबी के कारण कृषि संकाय का उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर पाते है। जिनकी कृषि संकाय की पढ़ाई की व्यवस्था एवं बर्मिग कम्पोस्ट (जैविक खाद) की कंपनी लगाया जाकर कृषि क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास व सिंचाई की व्यवस्था नही है।जिस कारण से जिला अनूपपुर को भारत सरकार के प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना में सम्मिलित कराये जाने की आवश्यकता है। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने पत्र में उल्लेख किया है कि जिला अनूपपुर के कृषि के क्षेत्र में उत्तरोतर उन्नति एवं आधुनिक कृषि प्रणाली को बढ़ावा देते हुये कृषि कार्य को लाभ का धंधा बनाये जाने हेतु उपरोक्तानुसार सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुये भारत सरकार के प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना में जिला अनूपपुर को भी सम्मिलित कराया जाए। विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि विधायक बिसाहूलाल सिंह की मांग जायज है। अनूपपुर जिले को भारत सरकार के प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना में जोड़ने से जिले के लाखों किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

0 Comments