मोहम्मद सईद
शहडोल 11 अक्टूबर। इंदिरा चौक से न्यू बस स्टैंड तक निर्माण होने वाली मॉडल रोड के अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका परिषद और व्यापारियों के बीच जो तनातनी का माहौल निर्मित है, उसे लेकर शनिवार को कलेक्टर सभागार में एक बैठक आयोजित हुई।
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष घनश्यामदास जायसवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता और पदाधिकारियों के साथ ही व्यापारी भी उपस्थित रहे। व्यापारी संघ के अनुरोध पर कलेक्टर डॉ. सिंह ने दीपावली पर्व तक अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्यवाही स्थगित करने के निर्देश नगर पालिका प्रशासन को दिए हैं।
बताया जा रहा है, कि व्यापारियों ने बैठक में कहा कि इंदिरा चौक से निर्माण कराई जाने वाली मॉडल रोड की चौड़ाई को 18 मीटर से कम करके 14.68 मीटर किया जाए। व्यापारियों ने तर्क दिया कि पूर्व में शासन के दस्तावेजों में भी इस सड़क की चौड़ाई इतनी ही दर्ज है।
कलेक्टर ने कहा कि नगर पालिका द्वारा जिन मार्गों का निर्माण कराया जाना है, वहां प्रस्तावित रोड की सीमा तक आयल पेन्ट से रोड का चिन्हांकन करा दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पालिका द्वारा मार्ग निर्माण की मुनादी भी कराई जाए, जिससे मार्ग निर्माण में प्रभावित होने वाले लोग अपनी आपत्ति को वैध दस्तावेजों के साथ नगर पालिका कार्यालय को दे सकें। व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि दीपावली पर्व के बाद व्यापारी प्रतिनिधि नगर पालिका अधिकारी के साथ प्रस्तावित मार्गो का भ्रमण कर लोगों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील करेंगे और अतिक्रमण हटाने में सहयोग किया जाएगा।
व्यापारियों ने यह सुझाव भी दिया कि बाजार की सड़कों में पार्किंग की सफेद लाइन खींच कर सीमा निर्धारित दी जाए और यदि उसके बाहर कोई दुकानदार दुकान लगाएगा तो व्यापारी संघ के पदाधिकारी स्वयं उन दुकानदारों को समझाइश देकर निर्धारित सीमा में दुकान लगाने के लिए कहेंगे।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि व्यापारी भी त्यौहारों के दौरान दुकान इस प्रकार से लगाएं कि आवागमन प्रभावित नहीं हो और लोग सुविधानुसार अपनी खरीददारी कर सकें। बैठक में व्यापारी संघ के लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अनिल रोहरा, लख्मीचंद बजाज, शान उल्ला खान, मनोज सराफ और ऋतुराज गुप्ता सहित
कई अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
यातायात का बढ़ रहा दबाव-जायसवाल
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष घनश्याम दास जायसवाल ने "खबरें अभीतक" से विशेष चर्चा के दौरान कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा यातायात के बढ़ते दबाव और आगामी 20 वर्ष को दृष्टिगत रखते हुए सड़क की आवश्यकता को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पालिका परिषद ने हमेशा व्यापारियों के प्रति सहयोगात्मक करवाया अपनाया है। अध्यक्ष श्री जायसवाल ने व्यापारियों से अपील की है, कि यातायात को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारी निर्धारित सीमा में ही दुकान लगाएं ताकि यातायात प्रभावित न हो।


0 Comments