मोहम्मद सईद
शहडोल 14 अक्टूबर। दीपोत्सव में मनोज टीवीएस शोरूम में वाहन खरीदी पर नगद छूट के साथ ही उपहार की बौछार होने जा रही है। दीपोत्सव के लिए मनोज टीवीएस शोरूम में व्यापक तैयारी की गई है। और दीपोत्सव त्यौहार के शुरुआती सीजन पुष्य नक्षत्र में उपहार व नगद छूट का दोहरा लाभ लेने मनोज टीवीएस शो रूम में बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं टीवीएस मोटर कंपनी के संभागीय मेन डीलर मनोज टीवीएस के डॉयरेक्टर मनोज गुप्ता ने "खबरें अभीतक" के साथ चर्चा में बताया कि मनोज टीवीएस अपने उपभोक्ताओं के लिए दीपोत्सव त्यौहार में खुशियों का खजाना लेकर आया है। श्री गुप्ता ने बताया कि “फेस्टिवल ऑफर” के तहत ग्राहकों को नई टीवीएस गाड़ियों की खरीद पर 21 सौ रुपए की नगद छूट के साथ कई आकर्षक उपहार स्क्रैच कार्ड के माध्यम से दिया जा रहा हैं। शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता और योगेश गुप्ता ने बताया कि“फेस्टिवल ऑफर”में ग्राहक सिर्फ 1001 रुपए की बुकिंग कर इसमें शामिल हो सकते हैं। बुकिंग पर एक गिफ्ट हैम्पर भी दिया जा रहा हैं। इसके अलावा गाड़ी की डिलीवरी लेने पर स्क्रैच कार्ड से एक गाड़ी फ्री में पाने का मौका भी मिल सकता हैं। स्क्रैच कार्ड से प्रत्येक ग्राहक को जूपिटर स्कूटी के साथ ढेरों पुरस्कार जीतने का अवसर मिल सकता हैं।
स्क्रैच कार्ड में यह भी है उपहार
उन्होंने बताया कि इसके अलावा वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलईडी टीवी, माइक्रोवेव ओवन, म्यूजिक सिस्टम, ट्रॉली बैग, इंडक्शन कुकर, मिक्सर ग्राइंडर, डिनर सेट, लेमन सेट, बाउल सेट और टी सेट जैसे आकर्षक उपहार भी स्क्रैच कार्ड से मिलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह ऑफर दीपावली तक सीमित समय के लिए लागू है। उन्होंने बताया कि शोरूम में कंपनी के सभी नए मॉडल्स और सभी कलर्स की विशाल श्रृंखला उपलब्ध हैं। वहीं शोरूम में सेल्स, सर्विस, फाइनेंस और स्पेयर पार्ट्स की भी सुविधा उपलब्ध है। डॉयरेक्टर मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता और योगेश गुप्ता का कहना है कि टीवीएस मोटर कंपनी हमेशा अपने ग्राहकों के विश्वास और संतुष्टि को प्राथमिकता देती है। उन्होंने सभी को दीपोत्सव पर्व की बधाई भी प्रेषित की है।


0 Comments