मोहम्मद सईद
शहडोल 17 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जयसिंहनगर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह के आतिथ्य में मिनी ब्राजील के रूप में प्रसिद्ध हो चुके विचारपुर ग्राम के फुटबॉल खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। सम्मानित हुए यह सभी खिलाड़ी जर्मनी में फुटबॉल की ट्रेनिंग लेकर हाल ही में वापस लौटी हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत इस अवसर पर फुटबॉल मैच का भी आयोजन हुआ, जिसमें बालिकाओं ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।मैच समाप्ति के उपरांत विधायक श्रीमती सिंह द्वारा विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उन्हें विभागीय लोगो से युक्त टी-शर्ट भी प्रदान की गई।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में मिनी ब्राजील के रूप में चर्चित विचारपुर का उल्लेख कर एक नई पहचान दी है। उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें खेलो इंडिया के तहत अपने खेल से जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अखिलेश मिश्रा ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में बताते हुए बालिकाओं के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल में किए जा रहे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती संजीत भगत, पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी आदर्श तिवारी, सहायक संचालक खेल रईस अहमद, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अजय सोंधिया वन स्टॉप सेंटर के स्टॉफ और फुटबॉल खिलाड़ी उपस्थित रहे।

0 Comments