Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपोत्सव पर मनोज टीवीएस में खुशियों की सौगात

मोहम्मद सईद

शहडोल 18 अक्टूबर। दीपोत्सव पर्व का उल्लास हर ओर छाया हुआ है और इसी उमंग को और खास बनाने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी के संभागीय डीलर मनोज टीवीएस शोरूम भी विशेष साज सज्जा से तैयार है। 18 अक्टूबर धनतेरस के शुभ अवसर पर ग्राहकों को विशेष तोहफा देने के लिए शोरूम में भव्य तैयारियां की गई हैं। शो रूम के डॉयरेक्टर मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता और योगेश गुप्ता ने बताया कि ग्राहकों के लिए शो रूम में दीपोत्सव का खास माहौल तैयार है, जहां दीपों की रोशनी, रंगोली की सजावट और उमंग के वातावरण में उत्सव का रंग और बढ़ाएंगे। दीप पर्व पर मनोज टीवीएस शोरूम में ग्राहकों के लिए फेस्टिवल ऑफर की सौगात है, जिसमें ग्राहकों को दोहरी खुशी का मौका मिलेगा।

1001 रुपए में बुकिंग

डॉयरेक्टर मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता और योगेश गुप्ता ने बताया कि फेस्टिवल ऑफर में ग्राहक  को 1001 रुपए की बुकिंग पर आकर्षक गिफ्ट हैंपर, इक्कीस सौ रुपए नगद छूट व गाड़ी डिलीवरी के समय स्क्रैच कार्ड से एक गाड़ी फ्री में पाने का मौका मिल सकता हैं। स्क्रैच कार्ड से प्रत्येक ग्राहक को जूपिटर स्कूटी के साथ ढेरों पुरस्कार वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलईडी टीवी, माइक्रोवेव ओवन, म्यूजिक सिस्टम, ट्रॉली बैग, इंडक्शन कुकर, मिक्सर ग्राइंडर, डिनर सेट, लेमन सेट, बाउल सेट और टी सेट जैसे आकर्षक उपहार भी स्क्रैच कार्ड से मिलने का अवसर हैं। उन्होंने बताया कि शोरूम में कंपनी के सभी नए मॉडल्स, सभी कलर्स की विशाल श्रृंखला उपलब्ध हैं। वहीं शोरूम में सेल्स, सर्विस, फाइनेंस और स्पेयर पार्ट्स की भी बेहतर सुविधा उपलब्ध है। दीपावली पर्व में मनोज टीवीएस का यह ऑफर न केवल ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र है, बल्कि ग्राहकों के द्वारा शोरूम में पहुंच कर फेस्टिवल ऑफर व स्क्रैच कार्ड ऑफर का लाभ लेकर नई टीवीएस वाहन के साथ अपनी खुशियां दोगुनी कर रहे हैं। डॉयरेक्टर मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता और योगेश गुप्ता ने उपभोक्ताओं को दीपोत्सव पर्व की हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की है।


Post a Comment

0 Comments