Ticker

6/recent/ticker-posts

फायर कर बनाई रील, शस्त्र लाइसेंस हुआ निलंबित

मोहम्मद सईद

शहडोल, 24 अक्टूबर। रील बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने का जुनून इन दिनों युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन ऐसा भी हो रहा है, की रील के चक्कर में कई युवा मौत के मुंह में पहुंच गए और कई युवाओं को उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। सोशल मीडिया में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक बंदूक से फायर करते हुए रील बना रहा है, जबकि बगल में खड़े होकर एक व्यक्ति मुस्कुरा रहे हैं। लेकिन उनकी ये मुस्कुराहट अब उदासी में बदलने वाली है, क्योंकि जैसे ही यह वीडियो जिला प्रशासन के संज्ञान में आया कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट डॉ. केदार सिंह ने कार्रवाई करते हुए उनकी बंदूक का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें नजर आ रहा है, कि एक युवक बंदूक से फायर कर रहा है और बगल में खड़े व्यक्ति मुस्कुरा रहे हैं। बाद में यह बात सामने आई की बंदूक से फायर करके रील बनाने वाले युवक का नाम राहुल गुप्ता है और बगल में खड़े होकर मुस्कुराने वाले का नाम राजेन्द्र कुमार गुप्ता है, जो उसके चाचा हैं। यह बात भी सामने आई की उसके चाचा एक निजी संस्था में गार्ड के पद हैं और फायर करने वाली बंदूक भी उन्हीं की है। 

शर्तों का किया उल्लंघन

जिला प्रशासन से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. केदार सिंह ने आदेश जारी कर सोशल मीडिया में वायरल हवाई फायर पर राजेन्द्र कुमार गुप्ता आत्मज नर्वदा प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम छिरहटी पोस्ट राजेन्द्रनगर तत्कालीन थाना बुढ़ार वर्तमान थाना खैरहा जिला शहडोल को स्वीकृत लाइसेंस शस्त्र अनुज्ञप्ति की विहित शर्तों का उल्लंघन किये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 


Post a Comment

0 Comments