Ticker

6/recent/ticker-posts

सब स्टेशन बनेंगे, विद्युत आपूर्ति होगी और बेहतर

मोहम्मद सईद

शहडोल 9 अक्टूबर। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रायः इस बात की शिकायत रहती है, कि उनके क्षेत्र में बिजली का वोल्टेज कम होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब इस तरह की समस्याओं से उन्हें निजात मिलने वाली है, क्योंकि बिजली विभाग जिले के कई स्थानों पर सब स्टेशन का निर्माण करने जा रहा है। इसमें कई बड़े सब स्टेशन है तो कई छोटे। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता जनमेजय सिंह ने चर्चा के दौरान बताया कि जिले के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित पपौन्ध में बहुउद्देशीय परियोजना के तहत 132 केवी विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है और आगे की शासकीय प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पपौन्ध में 132 केवी विद्युत सब स्टेशन का निर्माण हो जाने से हिड़वार सिंचाई परियोजना को लाभ पहुंचेगा और यहां से 33 केवी के फीडर भी निकलेंगे जिससे न सिर्फ लोगों को बिजली मिलेगी बल्कि वोल्टेज में भी सुधार होगा।

जयसिंहनगर में भी बनेगा सब स्टेशन

कार्यपालन अभियंता श्री सिंह ने बताया कि इसी तरह जयसिंहनगर में 220 केवी का विद्युत सब स्टेशन बनाया जाएगा जो विभाग का सेंटर क्षेत्र होगा। उन्होंने बताया कि यह विद्युत सब स्टेशन ब्यौहारी, मानपुर और शहडोल के लिए सेंटर क्षेत्र होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए भी भूमि चिन्हित कर ली गई है। कार्यपालन अभियंता श्री सिंह ने एक अन्य जानकारी में बताया कि जिले में 33 केवी के दो विद्युत सब स्टेशन लालपुर और अमझोर ग्राम में शुरू हो चुके हैं जबकि नवलपुर और पोंड़ी ग्राम में सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 33/11 केवी के कुछ विद्युत स्टेशनों की स्वीकृति प्राप्त हो गई है जिसमें ग्राम खरकोरा, लखबरिया, खड्डा और शहडोल टाउन शामिल है। श्री सिंह ने बताया कि दीपावली के पर्व पर बिजली के अतिरिक्त लोड को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा लाइन के मेंटेनेंस का भी कार्य किया जा रहा है। 

Post a Comment

0 Comments