मोहम्मद सईद
शहडोल, 3 अक्टूबर। नगर की खस्ताहाल सड़कों सहित कई अन्य मांगों को लेकर शहडोल के व्यापारियों ने लंबे अरसे बाद एक जुटता का प्रदर्शन किया। व्यापारियों द्वारा निकाली गई नागरिक अधिकार यात्रा के दौरान व्यापारियों के तेवरों को देकर ऐसा प्रतीत हुआ कि अब व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर आर-पार के संघर्ष का शंखनाद कर दिया है। जिला व्यापारी संघ शहडोल के साथ ही समस्त ट्रेड एसोसिएशन के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक सांकेतिक रूप से अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा। दवा दुकान और पेट्रोल पंप सहित अन्य आवश्यक सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया था। जिला व्यापारी संघ शहडोल के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी सुबह 10 बजे न्यू बस स्टैंड में एकत्र हुए और उसके बाद यहां से व्यापारियों की नागरिक अधिकार यात्रा प्रारंभ हुई। यह नागरिक अधिकार यात्रा इंदिरा चौक, न्यू गांधी चौक, पुराना नगर पालिका चौक और अंबेडकर चौराहा होते हुए जय स्तंभ पहुंची, जहां कलेक्टर डॉ. केदार सिंह को मांग पत्र सौंपा गया।
यह है प्रमुख मांग
कलेक्टर को सौंपे गए मांग पत्र में उल्लेख किया गया है, कि जिला व्यापारी संघ शहडोल के साथ समस्त ट्रेड एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं व्यापारी शहडोल नगर की बदहाल स्थिति को देखते हुए एवं नगर पालिका प्रशासन के सुस्त रवैया से दुःखी होकर शहडोल नगर के विकास के लिए नागरिक अधिकार न्याय यात्रा निकाल कर और सांकेतिक सम्पूर्ण बाजार बंद कर माँग करता है कि शहडोल जिला मुख्यालय कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। बीते 2 दशकों में शहडोल की जनसँख्या में काफी वृद्धि हुई है, लेकिन उसके अनुरूप आज तक किसी भी प्रकार की विकास योजनाएं शहडोल के लिए नहीं बनायी गई है।शहडोल नगर की बदहाल गड्ढेनुमा सड़कों के कारण प्रतिदिन छोटे बच्चे, बच्चियाँ, महिलाएँ, वयस्क एवं बुजुर्ग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं अस्तु प्राथमिकता से सड़कों को दुरुस्त कराया जाए। शहडोल के ठेले व्यवसायी, फुटपाथ व्यवसायी तथा बाजार में वाहन पार्किंग हेतु स्थान आरक्षित किया जाना चाहिए ताकि मुख्य मार्गों में ट्रैफिक का दबाव कम हो सके। शहडोल नगर के ट्रैफिक सिग्नल एवं सीसीटीवी कैमरे वर्षों से बंद पड़े हैं उन्हे चालू कराया जाए।
जल भराव का स्थाई समाधान हो
मांग पत्र में उल्लेख किया गया है, कि गांधी चौक एवं नगर के कई स्थानों में बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। नगर में बढ़ते आवारा पशुओं को तत्काल अन्यत्र हटाया जाए। बुढ़ार चौक से न्यू बस स्टैण्ड तक नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित मॉडल रोड निर्माण के माप दंड पट्टेदार भूमि स्वामी एवं व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उसे पुनः अवलोकन करते हुए किसी भी प्रकार की कार्यवाही व्यापारी संघ के साथ बैठक पश्चात ही किया जाए। कलेक्टर।के आश्वासन के पश्चात भी नगर पालिका द्वारा उक्त रोड के समस्त व्यापारियों को अतिक्रमण।संबंधित कार्यवाही की नोटिस भेजी गई है। उक्त रोड पर पूर्व में 2 बार चौडीकरण के नाम पर मकान एवं दुकाने तोड़ी जा चुकी है जिससे वहाँ वर्षों से बसे व्यापारियों का नुकसान हो चुका है। मॉडल रोड का माप दंड रेलवे विभाग द्वारा दरभंगा चौक से स्टेशन तक बनाई गई नवीन गुणवत्ता युक्त मॉडल रोड के तर्ज पर बनना चाहिए। यह भी उल्लेख किया गया है, कि विकास कार्य व्यापारी हितों को ध्यान में रख कर किया जाने का व्यापारी संघ पक्षधर है। नगर के मध्य एक मात्र गांधी स्टेडियम है जो की बदहाल स्थिति में है, बुनियादी सुविधाओं से वंचित है, उसको अतिशीघ्र सर्व सुविधायुक्त बनाया जाए।
रिंग रोड प्रोजेक्ट को बनाया जाए
मांग पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है, कि शहडोल जिला मुख्यालय के रिंग रोड प्रोजेक्ट को बनाया जाए, कटनी-शहडोल और रीवा-शहडोल मुख्य मार्ग जो आज कई वर्षों से लंबित है, उसे अति शीघ्र पूर्ण कराया जाए। शहडोल संभाग को विकसित शहडोल बनाने के लिए शहडोल विकास प्राधिकरण की स्थापना की जाए और उसमे शहडोल के विभिन्न संगठनों को जोड़ा जाए ताकि शहडोल को सुंदर, सुविधायुक्त शहर के रूप में विकसित किया जा सके। शहडोल मुख्यालय में वर्षों से लंबित सर्व सुविधा युक्त नई कृषि उपज मंडी एवं थोक सब्जी मंडी अन्यत्र बनाने की माँग को अतिशीघ्र पूरा किया जाए। शहडोल में हुए इन्वेस्टर मीट में आये उद्योगों को अतिशीघ्र स्थापित कराया जाए ताकि शहडोल का उद्योगिक विकास हो सके।
तो होगा उग्र आंदोलन
मांग पत्र में यह उल्लेख भी किया गया है, कि नगर के समस्त नागरिकों एवं व्यापारियों के हितों और सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए जिला व्यापारी संघ शहडोल द्वारा उपरोक्त माँगों को अतिशीघ्र पूरा किया जाए अन्यथा नागरिकों एवं व्यापारियों के साथ व्यापारी संघ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।



0 Comments