Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल में 20 को बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता

मोहम्मद सईद

शहडोल 13 नवंबर। जिला एथलेटिक्स संघ शहडोल द्वारा जिला स्तरीय खेलो इंडिया अस्मिता एथलेटिक्स लीग शहडोल 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 20 नवंबर को पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल में होगी। यह प्रतियोगिता एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (AFI) भारतीय खेल प्राधिकरण साईं), खेलो इंडिया और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में अंडर-14 एवं अंडर-16 आयु वर्ग की बालिका एथलीट्स भाग लें सकेंगी। प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर गत दिवस जिला एथलेटिक्स संघ शहडोल द्वारा रेलवे स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शानउल्ला खान ने की। जिला सचिव ईशान रैदास और अस्मिता टैलेंट सर्च टीम के पर्यवेक्षक प्रशांत नामदेव ने प्रतियोगिता के नियमों और दिशा-निर्देशों, प्रतियोगिता की रूपरेखा और आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। 

प्रवेश के लिए पंजीयन अनिवार्य

प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए Khelo India Asmita Athletics League लिंक एवं Google Form के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। बिना पंजीकरण के किसी भी खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग शहडोल के कोच धीरेंद्र प्रताप सिंह बताया कि ये टैलेंट सर्च बालिकाओं को अपना परफॉर्मेंस दिखाने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है।

बैठक में यह रहे उपस्थित

बैठक में प्रमुख रूप से कमलकांत साहू (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर), अजय कुमार सोंधिया (NIS कोच), धीरेंद्र प्रताप सिंह (NIS कोच), श्रीदेवी स्वामी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, राजनी मेहराम, प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, मोहम्मद रहीम खान संयुक्त सचिव, जिला एथलेटिक्स संघ, प्रशांत कुमार नामदेव सीनियर टेक्निकल ऑफिशियल एएफआई, वीरेन्द्र श्रीवास्तव सीनियर पीटीआई गुड शेफर्ड कॉन्वेंट स्कूल, किशोर कुमार साकेत सीनियर टेक्निकल ऑफिशियल, एएफआई, जितेन्द्र सिंह पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी, पीटीआई अंकित कुशवाहा, संजय सिंह गांधीकर, सुरेन्द्र सिंह, हेमराज भाई, अमृतांजलि, पंकज राजपूत और शिखा यादव शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments