Ticker

6/recent/ticker-posts

पहले रेकी की और फिर दुकान से उड़ा दिए लाखों के मोबाइल फोन

मोहम्मद सईद

शहडोल 14 नवंबर। दुकान से लाखों रूपए के महंगे मोबाइल फोन की चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया है। चोरी का मोबाइल खरीदना भी एक युवक को भारी पड़ गया और पुलिस ने इस युवक को भी गिरफ्तार किया है। यह चोर इतना शातिर था कि चोरी को अंजाम देने के बाद वह बैकुण्ठपुर जिला कोरिया (छग) चला गया था। चोर को गिरफ्तार करने की यह कार्रवाई अनूपपुर जिले की कोतमा पुलिस ने की है। कोतमा थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल ने "खबरें अभीतक" को बताया कि 31 अक्टूबर को रात में मुखर्जी चौक कोतमा स्थित जय माताजी मोबाइल दुकान में छत के टीने को उठाकर कोई अज्ञात चोर मोबाइल दुकान में घुसकर करीब 31 नग नए महंगे मोबाइल फोन चोरी कर लिया था। फरियादी पंकज गुप्ता निवासी वार्ड नं. 04 कोतमा की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस ने धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया था।

सैकड़ों सीटीवी फुटेज खंगाले

अनूपपुर के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पतारसी हेतु थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल को निर्देशित किया था। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री रहमान के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतमा रत्नाम्बर शुक्ल ने टीम गठित की और स्वयं टीम के साथ मोर्चा संभाला। पुलिस टीम ने घटना स्थल तथा आसपास के करीबन सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला और लगातार मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जानकारी ली। इसके साथ ही साइबर सेल की मदद से तकनीकी विवेचना भी की और साइबर सेल से मिले इनपुट तथा सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने टीम बैकुण्ठपुर जिला कोरिया (छग) जाकर आरोपी  गुलशन कुमार जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बिलटुकरी थाना जैतपुर जिला शहड़ोल हाल निवासी बैकुंठपुर जिला कोरिया (छग) को बैकुण्ठपुर से गिरफ्तार कर कडाई से पूछतांछ की तो उसने सारे राज उगल कर रख दिए।

ओप्पो और आईफोन भी शामिल 

पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गए 30 नग मोबाइल फोन ओप्पो, विवो, रियल मी तथा एपल के आई फोन को बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल फोन की कुल कीमत करीब 5 लाख 50 हजार रूपए है। आरोपी गुलशन जायसवाल ने चोरी का एक मोबाइल अपने साथ काम करने वाले विजय सिंह राजपूत निवासी ग्राम सिंगपवर थाना नौरोजाबाद जिला उमरिया हाल निवासी बैकुंठपुर (छग) को बेचा था। पुलिस ने विजय सिंह राजपूत को पकड़ कर उसके कब्जे से विवो कम्पनी का एक मोबाइल भी बरामद कर लिया। 

घटना के बाद टेंपो से भागा

कोतमा थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल ने बताया कि आरोपी गुलशन ने पूछतांछ में बताया कि घटना दिनांक से 3 दिन पूर्व उसने कोतमा आकर मोबाइल दुकान में रेकी की थी। घटना की रात्रि वह ट्रेन से बैकुंठपुर से कोतमा आया और मोबाइल दुकान में छत का टीना (चद्दर) उचकाकर दुकान में घुस गया। 31 नग महंगे मोबाइल फोन चुराने के बाद एक टेम्पू से बिजुरी तक गया और बिजुरी से ट्रेन से वापस बैकुठपुर चला गया। थाना प्रभारी श्री शुक्ल ने बताया कि आरोपी गुलशन जायसवाल शातिर अपराधी है और वह वर्ष 2022 में थाना जैतपुर के हत्या के एक अपराध में पूर्व में शहड़ोल जेल में भी रह चुका है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के अन्य मामलों में भी पूछतांछ की जा रही है । 

इनकी रही महती भूमिका

मोबाइल चोरी की उक्त घटना का पर्दाफाश करने तथा बरामदगी की कार्यवाही में अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतमा थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में सउनि सुखीनंद यादव, प्रधान आरक्षक संजीव त्रिपाठी, रामखेलावन यादव, आरक्षक सुनील मिश्रा, जितेन्द्र मंडलोई, साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार और आरक्षक पंकज मिश्रा की सराहनीय भुमिका रही।

Post a Comment

0 Comments