मोहम्मद सईद
शहडोल 13 नवंबर। मप्र शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गुरुवार को संभाग स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें संभाग के चारों जिले शहडोल, अनूपपुर, उमरिया और डिंडोरी के प्रतिभागियों ने 07 विधाओं में अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। युवा उत्सव का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। युवा उत्सव की थीम सांस्कृतिक और नवाचार पर आधारित रही। इसमें संभाग भर के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
यह प्रतिभागी रहे विजेता
युवा उत्सव में भाषण प्रतियोगिता में प्रीतिका पाण्डेय जिला डिंडोरी प्रथम, कविता लेखन प्रतियोगिता में सुमित तिवारी जिला शहडोल प्रथम, कहानी लेखन प्रतियोगिता में कृति शुक्ला जिला उमरिया ने प्रथम और पेंटिंग प्रतियोगिता में आयुषी अग्रवाल जिला अनूपपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में मां शारदा संगीत विद्यालय शहडोल ने प्रथम स्थान, सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिता में शासकीय ज्ञानोदय विचारपुर शहडोल ने प्रथम और विज्ञान प्रदर्शनी की प्रतियोगिता में किशन खांडे शहडोल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।



0 Comments