Ticker

6/recent/ticker-posts

विलासा इंटरनेशनल ने पूरे किए स्वर्णिम 7 वर्ष

मोहम्मद सईद

शहडोल 4 दिसंबर। आधुनिक सुविधाओं से युक्त और सेवा-भाव को अपना ध्येय मानने वाले बुढ़ार के जाने-माने होटल विलासा इंटरनेशनल ने अपने गौरवशाली 7 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस विशेष अवसर पर होटल परिसर में सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रमों की शुरुआत होटल के संस्थापक स्वर्गीय पवन चमड़िया के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस अवसर पर परिवार के सदस्य  श्रीमती आशा बाई चमड़िया, मनीष चमड़िया, बनवारी लाल चमड़िया, मृनलिनी चमड़िया, नरेश खेमका ने उन्हें स्मरण करते हुए उनके जीवन मूल्यों और तपस्वी परिश्रम का उल्लेख किया, जिसके परिणाम स्वरूप यह होटल आज सम्मान, आदर और आतिथ्य का प्रतीक बन चुका है। इस मौके पर बताया गया कि स्वर्गीय पवन चमड़िया ने "अतिथि देवो भव" की इसी सोच से होटल विलासा इंटरनेशनल की नींव रखी गई थी और आज यह न केवल बुढ़ार, अपितु समूचे कोयलांचल क्षेत्र में अपनी भव्यता, अनुकरणीय सेवा और अतिथियों के प्रति सम्मान की भावना के कारण एक अलग पहचान बनाए हुए है। 

इमारत को रोशनी अपने प्रदान की-चमड़िया

चमड़िया ग्रुप के एमडी राजेश चमड़िया ने इस मौके पर कहा कि स्वर्गीय पवन चमड़िया जी के आशीर्वाद, हमारे स्टॉफ की निष्ठा और जनता के प्रेम से आज हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं। हमने केवल ईंट-पत्थर से एक इमारत खड़ी की थी, किंतु इस इमारत को विलासा इंटरनेशनल की रोशनी आप सबने प्रदान की है। जब जनता होटल की सेवा और व्यवस्था की प्रशंसा करती है तो पिताजी की बातें याद आती हैं कि सच्ची निष्ठा और अतिथि सेवा का कोई मोल नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोल पंप से प्रारंभ हुआ सफर आज विलासा इंटरनेशनल तक पहुंचा है और आगे भी जारी रहेगा।

स्वच्छता नायकों का किया सम्मान

वर्षगांठ समारोह के दौरान नगर परिषद बुढ़ार के सफाई मित्रों को सम्मानित कर संस्थान ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया। सभी सफाई कर्मियों को पुरस्कार और अभिनंदन-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में सहभागी सभी अतिथियों का होटल प्रबंधन द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान होटल के स्टॉफ द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुति दी, जिसने अतिथियों का मन मोह लिया। पूरा माहौल उल्लास, गरिमा और हृदयस्पर्शी भावनाओं से परिपूर्ण रहा। मनीष चमड़िया ने भावुक स्वरों में सभी का आभार व्यक्त किया।

यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुजीत सिंह चंदेल, अजय सिंह, अरविंद नायक, राजेंद्र गर्ग, यूनुस भाईजान, पीके भगत, अनिल सिंह, रोशन लाल तोदी, सोनू आहूजा, विकास सिंघानिया, ऋषि जैन, सुधीर श्रॉफ, संजय अग्रवाल, आनंद केडिया, विक्रम सिंह, अजय सिंघानिया सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments