मोहम्मद सईद
शहडोल 3 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित मिशन वात्सल्य के तहत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस संपन्न हुई। बैठक में मिशन शक्ति की योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा स्पान्सरशिप के अंतर्गत स्वीकृत प्रकरणो की जानकारी लेते हुये नवीन 77 प्रकरणों की स्वीकृती प्रदान की गयी। बैठक के दौरान कलेक्टर को एक अनाथ बालक का संज्ञान होने पर तत्काल स्पान्सरशिप योजना के तहत प्रकरण स्वीकृत करते हुये बालक को 5100 रुपए की आर्थिक सहायता दी गयी एवं बालक को विद्यालय आने जाने में असुविधा ना हो इसके लिए निःशुल्क साइकिल प्रदाय की गयी।
बैठक में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत बाल देखरेख संस्थाओं के संचालन सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा की गयी साथ ही कलेक्टर द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। विभाग अंतर्गत मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना तथा वन स्टाप सेंटर की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओं के घरेलू हिंसा रिपोर्ट समय पर तैयार किये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एएसपी अभिषेक दीवान, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी वाजपेई, सदस्य अभिषेक चौकसे, महिला बाल विकास विभाग से श्रीमती संजीता भगत, जयंत प्रताप सिंह,सीएमएचओ राजेश मिश्रा, सामाजिक न्याय की सहायक संचालक सुश्री प्रज्ञा मरावी, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग और संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति के माध्यम से अनाथ एवं विपत्ति ग्रस्त बच्चों को 4 हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान किया जाता है।


0 Comments