Ticker

6/recent/ticker-posts

अरे यह क्या, ट्रक पर ठोंक दिया 70 हजार का भारी भरकम जुर्माना

मोहम्मद सईद

शहडोल 3 दिसंबर। नियमों का उल्लंघन करके ट्रक चलाना एक वाहन मालिक को भारी पड़ गया। नियमों का उल्लंघन कर रहे इस ट्रक मालिक पर 70 हजार रुपए का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। यह बड़ी कार्यवाही शहडोल संभाग अंतर्गत अनूपपुर जिले की यातायात पुलिस ने की है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मोती उर रहमान के निर्देश पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा इस समय सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे एक ट्रक वाहन पर बड़ी कार्यवाही की गई है।

इस कारण हुई कार्रवाई

यातायात प्रभारी अनूपपुर विनोद कुमार दुबे ने बताया कि अंडर ब्रिज तिराहा के पास चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक सी जी 10 बीपी 5531 को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर रोककर दस्तावेजों एवं सुरक्षा मानकों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि नेशनल परमिट का उल्लंघन करने और प्रदूषण संबंधी कागजात नहीं होने पर ट्रक को मौके पर ही जब्त कर प्रकरण तैयार किया गया। इसके बाद प्रकरण को अग्रिम कार्यवाही हेतु सक्षम न्यायालय में  भेजा गया, जहां से वाहन संचालक पर 70 हजार रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। ट्रक मालिक मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ का है।

यातायात प्रभारी श्री दुबे ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने तथा वाहन चालकों को नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने हेतु जिले भर में विशेष जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करें, मान्य दस्तावेज साथ रखें और सुरक्षित गति से वाहन चलाएं।



Post a Comment

0 Comments