मोहम्मद सईद
शहडोल 1 दिसंबर। सड़क से गुजरने वाली राहगीर और वाहन चालक उस समय हैरत में पड़ गए जब अचानक उनका सामना यमराज से हो गया। सड़क पर घूम घूम कर इस यमराज ने बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाए चलने वाले वाहन चालकों को रोककर यातायात का विशेष पाठ पढ़ाया। यह नजारा संभाग अंतर्गत अनूपपुर की सड़कों में दिखाई दिया। दरअसल पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देश पर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से अनूपपुर जिले में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को अनूपपुर जिले में एक अनूठी पहल देखने को मिली। शहडोल से आए रंगकर्मी प्रकाश राव, यमराज का रूप धारण कर बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट चलने वाले वाहन चालकों को रोककर हास्य-भरे अंदाज में यातायात नियमों की जानकारी देते नजर आए।
तो अगला सफर मेरे साथ
यमराज का रूप धारण किए रंगकर्मी प्रकाश राव जैसे ही बिना हेलमेट के वाहन चला कर आ रहे लोगों को देखते तो वह उन्हें रोक लेते और अपने हास्य भरे अंदाज में कहने लगते कि हेलमेट ना पहनकर तुमने मुझे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है, एक्सेप्ट कर लूं क्या.....? वे यह कहते भी नजर आए कि यदि आपने यातायात के नियमों का पालन नहीं किया तो फिर अगला सफर मेरे साथ होगा।
अपने डायलॉग के माध्यम से उन्होंने वाहन चालकों को यह भी बताया कि बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाने से किस तरह का खतरा बना रहता है। अनूपपुर में यह विशेष अभियान रेलवे स्टेशन तिराहा, बस स्टैंड, सामतपुर, कलेक्ट्रेट ऑफिस मुख्य मार्ग, अंडरब्रिज तिराहा और इंदिरा तिराहा सहित कई अन्य स्थानों पर दिन भर चला। पहल से लोग भी काफी प्रभावित नजर आए।



0 Comments