Ticker

6/recent/ticker-posts

ऐंताझर में भिड़ेंगी क्रिकेट की टीमें, प्रीमियर लीग का शुभारंभ

मोहम्मद सईद

शहडोल 5 दिसंबर। समीपवर्ती गांव ऐंताझर में शुक्रवार को ऐंताझर प्रीमियर लीग (एपीएल) क्रिकेट सीजन-2 का समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक डॉ. राघवेंद्र द्विवेदी रहे। जबकि अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पाण्डेय, कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी, सिविल इंजीनियर श्रेयांश मित्तल, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दीपेश तिवारी और गांव के सरपंच मैकू बैगा मंचासीन रहे। क्रिकेट लीग का पहला मैच बैगिन इलेवन दूधी और हर्रा टोला के बीच खेला गया, जिसमें बैगिन इलेवन ने 30 रनों से जीत हासिल की। वहीं दो अन्य मैच मझगवां और जुगवारी तथा बैगिन और मझगवां के बीच खेला गया जिसमें मझगवां व बैगिन इलेवन की टीम विजयी रही। दीप प्रज्ज्वलन व राष्ट्रगान के साथ अतिथियों ने मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। 

व्यक्तित्व को आकार देता है खेल-राघवेंद्र द्विवेदी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राघवेंद्र द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल शरीर को मजबूत नहीं करता बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व को आकार देता है। खेल के मैदान में सीखी गई नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की क्षमता, संयम और टीम भावना, जीवन के हर क्षेत्र में सफलता का आधार बनती है। आज के युवा जब खेल-मैदान में पसीना बहाते हैं, तो वे जीवन की कठिनाइयों का सामना अधिक आत्मविश्वास से कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब खेलों का स्तर तेजी से बढ़ रहा है और इसी तरह के आयोजन युवा प्रतिभाओं के लिए बड़े मंच का कार्य करते हैं। विशिष्ट अतिथि सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पाण्डेय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल व्यक्तित्व निर्माण की सीढ़ी है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि खेल के माध्यम से जीवन की हर चुनौती को धैर्य और आत्मविश्वास के साथ पार किया जा सकता है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन सही मायने में जीत वही है जो आप खेल भावना के साथ प्राप्त करते हैं। शहडोल कोतवाली टीआई राघवेंद्र तिवारी ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि खेल से सौहार्द और भाईचारा बढ़ता है। खेल प्रतिस्पर्धा में भी एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना समाज को जोड़ती है। टीआई राघवेंद्र तिवारी ने खिलाड़ियों से अपील की कि वे अनुशासन, नियमित अभ्यास और सकारात्मक सोच को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि खेल सामाजिक समरसता का सबसे सशक्त माध्यम है। खेल लोगों को एक मंच पर लाकर एकता और सहयोग की मिसाल प्रस्तुत करता है। श्री शर्मा ने कहा कि ऐंताझर प्रीमियर लीग सीजन-2 ने न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच दिया है, बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र में उत्साह, ऊर्जा और समरसता का वातावरण निर्मित किया है। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि सिविल इंजीनियर श्रेयांश मित्तल, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दीपेश तिवारी एवं सरपंच मैकू बैगा ने भी संबोधित किया। उद्घाटन मैच के अंपायर अरविन्द शर्मा व शिवम सिंह रहे, जबकि स्कोरर प्रतीक शर्मा व कामता बैगा थे। मैच का आंखों देखा हाल उग्रसेन कोल, ध्रुव गुप्ता एवं कमल बैगा ने बताया।

Post a Comment

0 Comments