Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य स्तर पर जलवा बिखेरेंगे शहडोल के ये खिलाड़ी

मोहम्मद सईद

शहडोल 6 दिसंबर। नोडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज (यूआईटी आरजीपीवी) शहडोल के छात्रों ने महाविद्यालय और जिले का नाम रौशन किया है। रीवा नोडल प्रतियोगिता में शहडोल जिले के एक मात्र इंजीनियरिंग कॉलेज (यूआईटी आरजीपीवी शहडोल) के छात्रों का राज्य स्तरीय चयन हुआ है, जो महाविद्यालय के खेल एवं शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। यह चयन निश्चित ही शहडोल जिले और महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है और युवा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य का परिचायक है।

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिन खिलाड़ियों का एथलेटिक्स में राज्य स्तरीय चयन हुआ है उनमें सुशांत केवट 200 मीटर, लॉन्ग जंप, हाई जंप, प्रवीन सिंह भाला फेक, आयुष सिंह: 100 मीटर, 200 मीटर, प्रशांत विश्वकर्मा 800 मीटर, पारस सिंह: 400 मीटर, दीपेंद्र माहरा भाला फेक प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसी तरह फुटबॉल में जिन खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय चयन हुआ है उनमें विराट सिंह, हिमांशु शर्मा, रौनक केशरवानी हैं। बैडमिंटन में आयुष शुक्ला और बास्केटबॉल में प्रभात द्विवेदी व आदित्य गुप्ता का राज्य स्तरीय चयन हुआ है।

खेल में भी दिया जा रहा विशेष ध्यान

यूआईटी आरजीपीवी शहडोल के संचालक डॉ. पंकज जैन ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रों की शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसकी सफलता अब राज्य स्तरीय चयन  में दिखाई दे रही है। खेल प्रभारी बिपिन  सिंह एवं अमिताप मिश्रा ने छात्रों को खेल का प्रशिक्षण देकर महाविद्यालय के गौरव को बढ़ाया है। उन्होंने सभी चयनित खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके आगे सफल होने की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments