मोहम्मद सईद
शहडोल 9 दिसंबर। कानफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) व स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में निकाली जा रही स्वदेशी संकल्प यात्रा के मंगलवार को शहडोल पहुंचने पर स्वदेशी अपनाओ-देश बचाओ और स्वदेशी उत्पाद-स्वदेशी उद्योग जैसे नारों से शहडोल गूंज उठा। यात्रा के शहडोल में प्रवेश करने पर लल्लू सिंह चौक पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने रथ पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत और स्वदेशी को बढ़ावा देने के संकल्प को दोहराते हुए नगर वासियों से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का आग्रह किया। श्रीमती चपरा ने उपस्थित व्यापारियों को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई तथा हरी झंडी दिखाकर रथ को आगे रवाना किया।
इसके बाद रथ यात्रा कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शहडोल संभाग प्रभारी मनोज गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष प्रेम जगवानी, प्रदेश मंत्री पदम खेमका, प्रकाश जगवानी, कमलजीत सलूजा और अमित गुप्ता (बंटी) के नेतृत्व में लल्लू सिंह चौक से इंदिरा चौक, न्यू गांधी चौक, पुराना नगर पालिका चौक, डॉ आंबेडकर चौक से होते हुए जय स्तंभ पहुंची। तत्पश्चात यह रथ यात्रा जिला उमरिया के लिए प्रस्थान कर गई। रथ यात्रा का व्यापारियों के साथ नागरिकों एवं समाज सेवियों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और स्वदेशी को अपनाने का संकल्प लिया। रथ पर लगाए गए डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से लोगों को स्वदेशी के महत्व और प्रधानमंत्री मोदी की आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा से परिचित कराया गया। सोहागपुर और जय स्तंभ में भी व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर रथ का अभिनंदन किया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी मनोज गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष प्रेम जगवानी, प्रदेश मंत्री प्रकाश जगवानी, प्रदेश मंत्री पदम खेमका और जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता (बंटी) ने नगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेशी और आत्म निर्भर भारत की पहल देश को मजबूत बनाने का मार्ग है, जिसे अपनाना हर नागरिक का दायित्व है।


0 Comments