मोहम्मद सईद
शहडोल 2 जनवरी। नगर पालिका शहडोल द्वारा की जाने वाली जल आपूर्ति में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसको ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद शहडोल के अध्यक्ष घनश्याम दास जायसवाल और मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने शुक्रवार को सरफा स्थित जल संयंत्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जल शोधन केंद्र की एक-एक व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस मौके पर पार्षद सिल्लू रजक, जितेंद्र सिंह जित्तू और प्रभात पाण्डेय भी साथ रहे।
नियमित ले रहे पानी का सैंपल
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा नियमित रूप से पानी का सैंपल लिया जाता है और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग(पी एच ई) की लैब से उसका टेस्ट कराया जाता है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बुंदेला ने यह भी बताया कि जल प्रदाय प्रभारी सुखेंद्र सिंह तोमर को निर्देशित किया गया है, कि वह पाइप लाइन सप्लाई को चेक कर इस बात को देखें कि कहीं पाइप लाइन में लीकेज तो नहीं है और किसी भी पाइप लाइन में नाली का या अन्य कोई दूषित पानी तो उसमें प्रवेश नहीं कर रहा है।
तो नगर पालिका को सूचित करें-जायसवाल
नगर पालिका परिषद शहडोल के अध्यक्ष घनश्याम दास जायसवाल ने "खबरें अभी तक" को बताया कि विगत दिनों इंदौर में हुई घटना को दृष्टिगत रखते हुए सरफा जल संयंत्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा गया है। उन्होंने बताया कि जल आपूर्ति का विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर वासियों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री जायसवाल ने लोगों से अपील की है, कि यदि कहीं भी नगर पालिका के पाइप लाइन में लीकेज नजर आए या किसी पाइप लाइन में दूषित पानी जाता हुआ दिखे तो तत्काल इसकी सूचना नगर पालिका परिषद को दें।



0 Comments