Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री को हटाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटा बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

मोहम्मद सईद

शहडोल 4 जनवरी। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौत के मामले को लेकर यहां कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह से मुखर है। दूषित पानी से हुई मौतों के मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए अमर्यादित, असंवेदनशील बयान तथा पत्रकारों के साथ की गई अभद्र भाषा के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल द्वारा रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय अवस्थी के नेतृत्व में शहडोल स्थित सांसद के शासकीय आवास के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटा बजाकर एवं गगनभेदी नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजयवर्गीय के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह बयान न केवल जन भावनाओं को आहत करने वाला है, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं के भी खिलाफ है। 

मंत्री को पद से हटाया जाए-अवस्थी

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय अवस्थी ने कहा कि भागीरथपुरा हादसे में 15 लोगों की मौत के बाद जब पत्रकारों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछे, तो उन्होंने अशोभनीय और असंवेदनशील भाषा का प्रयोग किया, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने मांग की कि ऐसी भाषा का प्रयोग करने वाले मंत्री को तत्काल पद से हटाया जाए। साथ ही जिनकी लापरवाही से यह दर्दनाक हादसा हुआ, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। जिला कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी।

प्रदर्शन में यह रहे शामिल

इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, पूर्व पार्षद प्रभात पाण्डेय, जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला, पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष प्रीतेश द्विवेदी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, हरिशंकर तिवारी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शिवशंकर शुक्ला, जयकरण सिंह, श्रीमती रजनी गुप्ता, श्रीमती रमा विश्वकर्मा, सहाना खान, दलप्रताप सिंह, सुशील जसवानी, रमेश जायसवाल सहित सैकड़ो की संख्या मे काँग्रेसजन उपस्थित रहे। यहां यह भी उल्लेखनीय है, कि इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय अवस्थी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया था और जमकर नारे बाजी की थी।

Post a Comment

0 Comments